राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भीलवाड़ा ACB की बड़ी कार्रवाई, जूनियर इंजीनियर को 2 लाख की घूस लेते दबोचा...पहले ले चुका था 50 हजार

एसीबी ने कहा कि इंजीनियर ने यह रिश्वत परिवादी से उसके द्वारा पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र में करवाए गए कामों के भुगतान से संबंधित बिलों पर हस्ताक्षर कर आगे एईएन व कमिश्नर को भिजवाने के एवज में ली थी.
06:04 PM Feb 21, 2025 IST | Rajasthan First
Bhilwara ACB Action

Bhilwara ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, भीलवाड़ा प्रथम ने शुक्रवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये नगर परिषद पुष्कर के कनिष्ठ अभियंता रामनिवास पुत्र रतीराम मीणा को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। परिवादी से यह रिश्वत राशि अभियंता ने अपने चचेरे भाई जो परिषद में ही जमादार है, उसे दिलवाई जो रुपये लेकर फरार हो गया। एसीबी का कहना है कि अभियंता ने यह रिश्वत परिवादी से उसके द्वारा पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र में करवाये गये कार्यों के भुगतान से संबंधित बिलों पर हस्ताक्षर कर आगे एईएन व कमिश्नर को भिजवाने के एवज में ली।

एसीबी सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम को शिकायत मिली कि परिवादी के द्वारा करवाये गये कार्यों के भुगतान से संबंधित बिलो पर हस्ताक्षर कर आगे एईएन व कमिश्नर को भिजवाने की ऐवज में बिलो की कुल भुगतान एवं पत्रावली उच्च अधिकारियो तक भिजवाने की एवज में 2.60 लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांगकर परेशान किया जा रहा था।

इस पर एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक कालुराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी, प्रथम भीलवाड़ा के डीएसपी पारसमल ने ट्रेप कार्रवाई करते हुये शुक्रवार को दौसा जिले के खेड़ली कलां निवासी और अभी नगर परिषद पुष्कर में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत आरोपी रामनिवास 46 पुत्र रतीराम मीणा को 2.00 लाख रूपये रिश्वत राशि परिवादी से अपने चचेरे भाई और नगर परिषद पुष्कर के जमादार महेश मीणा को दिलवाई, जो उक्त रिश्वत राशि लेकर फरार हो गया। जिसकी एसीबी द्वारा तलाश की जा रही है।

बकाया भुगतान के 10 प्रतिशत के हिसाब से मांगे 2 लाख

एसीबी के अनुसार, कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से उसके द्वारा पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र में करवाये गये कार्यों के भुगतान से संबंधित बिलो पर हस्ताक्षर कर आगे एईएन व कमिश्नर को भिजवाने के एवज में बिलो की कुल भुगतान राशि 12,33,000 रूपये व पूर्व में करवाये गये का कार्यों का हो चुके भुगतान राशि 8,50,000 रूपये सहित कुल 20,83,000/ की 10 प्रतिशत के हिसाब से 2. लाख रूपये स्वयं के लिये तथा सहायक अभियंता मुकेश चौहान हाल स्वायत शासन विभाग, राजस्थान जयपुर (एपीओ) के लिये उससे क्वालिटी कंट्रोल रिपोर्ट व मौके के फोटोग्राफ पर हस्ताक्षर करवाने की ऐवज में 5 प्रतिशत रिश्वत राशि के हिसाब से 60,000 रूपये कनिष्ठ अभियंता रामनिवास द्वारा रिश्वत की मांग की गई।

पहले ही ले लिये थे 50 हजार रुपए

एसीबी का कहना है कि मांग सत्यापन वार्ता 16 फरवरी 2025 को कनिष्ठ अभियंता रामनिवास ने 2.00 लाख रूपये रिश्वत स्वयं के लिये तथा 50,000 रूपये रिश्वत राशि 16 फरवरी 2025 को ही ग्रहण कर सहायक अभियंता मुकेश चौहान हाल स्वायत शासन विभाग, राजस्थान जयपुर (एपीओ) को दिलवायी गयी। कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा नें आज 21 फरवरी 2025 को रिश्वत राशि मांग के अनुसरण में परिवादी को 2.00 लाख रूपये रिश्वत राशि लेकर पुष्कर बुलाया तथा 2.00 लाख रूपये रिश्वत राशि अपने चचेरे भाई महेश मीणा पुत्र कंचनराम मीणा निवासी खेडली कलां, जिला दौसा हाल जमादार नगर परिषद पुष्कर को दिलवाये, जो मौके से उक्त रिश्वत राशि लेकर फरार हो गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन मे आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

-(भीलवाड़ा से प्रेमकुमार गढ़वाल की रिपोर्ट)

Tags :
Bhilwara Acb ActionBhilwara ACB Raid Newsbhilwara junior engineer acb trapBhilwara newsbhilwara news in hindibhilwara news latestBhilwara News Rajasthanbhilwara news todaybhilwara news updateक्राइम भीलवाड़ाभीलवाड़ाभीलवाड़ा एसीबीभीलवाड़ा एसीबी एक्शनभीलवाड़ा एसीबी रेडभीलवाड़ा की खबरेंभीलवाड़ा जूनियर इंजीनियर एसीबी रेड
Next Article