Bhilwara: पत्नी ने रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा, तो मारपीट कर मौके से भागा डॉक्टर
Bhilwara: प्रेम कुमार गढ़वाल। विजयराज़े सिंधिया मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा (Bhilwara) के एक चिकित्सा की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां किराए के मकान में रंगरलिया मना रहे एक चिकित्सक को उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद वह अपनी पत्नी और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने लगा और रंगरलिया माना रहे लड़की के साथ मौके से फरार हो गया।
मूल रूप से जयपुर की रहने वाली प्रियंका पति कृष्ण कुमार सूरेला ने बताया की 30 मार्च 2023 को कृष्ण कुमार पिता मोतीलाल सुरेला, अजमेरी जिला सीकर निवासी के साथ उसका हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था, लेकिन शादी के पहले दिन से ही कृष्ण कुमार उससे दूरियां बनाए हुए था और उससे बात करने में भी कतराता था। कुछ दिन बाद ही कृष्ण कुमार पढ़ाई का बहाना कर भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में आ गया और पत्नी से बात करना बिल्कुल बंद कर दिया।
पकड़े जाने पर पत्नी से की मारपीट
उसकी इन हरकतों की वजह से जब प्रियंका को आशंका हुई कि वह अन्य किसी महिला के संपर्क में है तो आज वह अपने माता-पिता के साथ भीलवाड़ा पहुंची और सांगानेर रोड पर किराए के मकान में रह रहे कृष्ण कुमार के कमरे पर गई जहां वह मेडिकल कॉलेज की ही एक अन्य छात्र के साथ अर्धनग्न अवस्था में रंगरलिया मनाता हुए मिला। यह देखा पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन आरोपी चिकित्सक ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके और उसके माता-पिता के साथ हाथापाई और मारपीट कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ मौके से भाग छूटा।
पीड़ित पत्नी का कहना है की कृष्ण कुमार मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में माइक्रोबायोलॉजी में पीजी कर रहा है और सांगानेर रोड पर किराए के मकान में रहकर रंगरलिया करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पीड़िता ने इस संबंध में सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दी है जिसकी फिलहाल पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Udaipur ACB Raid: एक्शन में एसीबी, उदयपुर में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी को 8 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा