• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bharatpur Royal Family Dispute मेरा बेटा और पत्नी झूठे हैं, अशोक गहलोत पर लगाए आरोप बेबुनियाद : विश्वेंद्र सिंह

Bharatpur Royal Family Dispute भरतपुर । प्रापर्टी विवाद को लेकर बुधवार को अपनी प्रेस वार्ता के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अपनी फोटो शेयर की। इस दौरान गहलोत...
featured-img

Bharatpur Royal Family Dispute भरतपुर । प्रापर्टी विवाद को लेकर बुधवार को अपनी प्रेस वार्ता के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अपनी फोटो शेयर की। इस दौरान गहलोत पर दिए गए उनके पत्नी और बेटे के बयान पर उन्होंने सफाई दी है। अपनी पत्नी और बेटे को झूठा बताते हुए अशोक गहलोत का बचाव किया है।

इस दौरान उन्होंने लिखा, "तीन बार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, तीन बार पीसीसी चीफ व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अशोक गहलोत जी जो हमारे बहुत ही सीनियर नेता हैं। उनके खिलाफ़ मेरी पत्नी और बेटे ने जो आरोप लगाएं हैं, वो सरासर झूठे और बेबुनियाद हैं। मेरी पत्नी व बेटे की आदत है झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाने की। मैंने पूर्व में जब गहलोत सरकार के खिलाफ़ बगावत की थी, उसके बाद भी उन्होंने मुझे अपनी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी थी।"

अपने बयान में उन्होंने आगे कहा, "गहलोत साहब ने मेरी विधानसभा में बहुत से ऐतिहासिक कार्यों को मंजूरी दी थी। उन सभी कार्यों को मैंने मंत्री रहते हुए पूर्ण करवाया था। श्री गहलोत साहब हमारे बहुत ही सीनियर और बुजुर्ग नेता हैं। उनके खिलाफ़ मेरी पत्नी और बेटे ने जो आरोप लगाएं, उनके लिए मैं अपनी तरफ़ से गहलोत साहब से माफ़ी मांगता हूं। मेरी पत्नी और बेटे ने अपने इंटरव्यू पहले दिए थे, गहलोत साहब ने तो बहुत ही प्रयास किए थे सुलह करवाने के लिए। हालांकि उनकी बातों को इन दोनों ने नकार दिया था।"

अशोक गहलौत पर लगाया था विवाद में घी छिड़कने का आरोप

गौरतलब है कि राजपरिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह पत्नी दिव्या सिंह ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि राजपरिवार में विवाद में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घी छिड़का है। 2 से ढाई साल तक उन्होंने ही आग लगाई है। यह मामला SDM कोर्ट में चल रहा है।

हमें कोई पंचायत जोड़ने की जरूरत नहीं है। इससे पहले भी हमने कई पंचायतें देखी हैं। इनके इस बयान ने जब तूल पकड़ा तो दूसरे दिन विश्वेंद्र सिंह ने फेसबुक पर बयान जारी कर सफाई दी। (Bharatpur Royal Family Dispute)

बेटा-पत्नी पर लगाया था आरोप

इसके पूर्व विश्वेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी और बेटे उन्हें चाय-पानी तक नहीं देते। क्षेत्र से आने वाले लोगों से मिलने नहीं दिया जाता है। उनको बिना अनुमति बाहर आना-जाना बंद कर दिया। उनकी गाड़ी का ड्राइवर हटा दिया गया है। उन्होंने जान का खतरा होने और पत्नी बेटे पर संपत्ति (Bharatpur Royal Family) हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाए थे। विश्वेंद्र सिंह ने परिवाद में कहा कि उनके साथ मारपीट हुई, एक कमरे तक सीमित कर दिया गया है। अब कभी सरकारी निवास तो कभी होटल में रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने जयपुर के दंपति पर बरसाई गोलियां, दोनों अस्पताल में भर्ती
अपनी प्रापर्टी पर विश्वेन्द्र सिंह ने मांगा था कब्जा

(Bharatpur Royal Family Dispute) मोती महल, कोठी दरबार निवास, सूरज महल, गोलबाग परिसर स्थित सभी भवन, मंदिर, देवालय आदि का कब्जा दिलाया जाए। सभी पैलेसियल आइटम फर्नीचर, भवनों में स्थित साज सज्जा का सामान, यूटेन्सियल्स, कालीन, ट्रॉफी सहित अन्य सामान दिलाया जाए। उनकी दो बंदूकें पत्नी और बेटे के कब्जे से दिलाई जाएं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो