Bharatpur News: विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर कराई FIR दर्ज, राजपरिवार के गहने चोरी का लगाया आरोप
Bharatpur News: भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का पारिवारिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला कोर्ट के बाद थाने पहुंचा है। पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर के मथुरा गेट थाने में पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। विश्वेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मां-बेटे ने पूर्व राजपरिवार के करोड़ों रुपए की गोल्ड ज्वेलरी और हीरे-जवाहरात चोरी किए हैं।
पहले भी हो चुका है विवाद
दरअसल, विश्वेंद्र सिंह का कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ प्रॉपर्टी को (Bharatpur News) लेकर विवाद चल रहा है। विश्वेंद्र सिंह पहले भी भरण पोषण के लिए 5 लाख रुपए महीना का भत्ता मांग चुके हैं। उन्होंने परिवाद में आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी और बेटा उन्हें खाना नहीं देते हैं और न ही किसी से मिलने देते हैं। वे सम्पत्ति पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर मां-बेटे ने आरोपों को सर से नकार दिया था।
राजपरिवार के जेवरात किए चोरी
हालांकि अब फिर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि पत्नी दिव्या और बेटा अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस और (Bharatpur News) सेरेमोनियल ट्रस्ट का 10 किलो सोना और करोड़ों रुपए के हीरे जवाहरात लॉकर से निकाले हैं। यह जॉइंट लॉकर नई दिल्ली वॉल्ट लिमिटेड, डी-70, डिफेंस कॉलोनी में है। इसकी संख्या 1402 है। विश्वेंद्र ने दावा किया कि इसे उनकी बिना अनुमति के 16 बार खोला गया जबकि जॉइंट लॉकर खोलने से पहले सहमति लेना जरूरी है।
पत्नी दिव्या सिंह व बेटा अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस एवं सेरेमोनियल ट्रस्ट की सदस्यता से त्यागपत्र (Bharatpur News) दे दिया था। इसलिए उनकी ट्रस्ट से सदस्यता 19 मार्च 2024 में खत्म हो चुकी है। विश्वेंद्र सिंह नें 2 अप्रैल 2011 को मोहित ज्वेलर्स जयपुर से 10 किलो सोना खरीदा था। इसे भरतपुर में सुरक्षित रखने की जगह नहीं थी। इसलिए दिल्ली के लॉकर में रखा था। यह लॉकर मेरे दिव्या व अनिरुद्ध तीनों के नाम पर खोला गया था। फिलहाल, देखना होगा कि अब आगे पुलिस क्या कार्रवाई करती है?
.