• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bharatpur News: दुल्हन ने शादी के दिन कर दिया बड़ा कांड, दूल्हे और घर वालों को भी नहीं हो रहा यकीन

Bharatpur News: भरतपुर। जिले के लखनपुर थाना इलाके में एक दुल्हन शादी के 6 दिन बाद दूल्हे सहित ससुराल वालों को बेहोश करके सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख 50 हजार रुपए की नगदी लेकर आधी रात को ससुराल से...
featured-img

Bharatpur News: भरतपुर। जिले के लखनपुर थाना इलाके में एक दुल्हन शादी के 6 दिन बाद दूल्हे सहित ससुराल वालों को बेहोश करके सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख 50 हजार रुपए की नगदी लेकर आधी रात को ससुराल से फरार हो गई।

जब सुबह दूल्हा और उसके घरवालों को होश आया तो दुल्हन घर से गायब मिली। दुल्हन के भागने का पता चलते ही पूरे ससुराल में हड़कंप मच गया और सभी ने दुल्हन की तलाशी शुरू कर दी। दूल्हे के बड़े भाई ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। (Bharatpur News)

16 जून को हुई थी शादी

पुलिस ने बताया कि गांव के परसवारा के रहने वाले नैम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके छोटे भाई सोहन सिंह की शादी 16 जून 2024 को कासगंज यूपी निवासी रजनी के साथ हुई थी। शादी के 6 दिन बाद यानी 23 जून की रात को दुल्हन रजनी ने खाने मे बेहोशी की दवा मिला दी। खाना खाकर घर वाले बेहोश हो गए। सुबह जब घरवालों को होश आया तो दुल्हन घर से गायब थी। तभी से घरवालों में काफी हड़कंप मच गया। (Bharatpur News)

सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हुई दुल्हन

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खाली पड़ी थी। दुल्हन सोने की 1 अंगूठी, 2 जोडी चांदी की पायलें, 2 चांदी की अंगूठी और अलमारी में रखे लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये गायब थे। लुटेरी दुल्हन सारे जेवरात और कैश लेकर रफूचक्कर हो गई। (Bharatpur News)

पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि घर वालों ने दुल्हन के भाई नवीन से बात की तो नवीन ने कहा कि खाते में 70 हजार रूपए डाल दो मैं इसको लेकर आपके घर आ रहा हूं। पीड़ित ने 70 हजार रूपये उसके खाते में डाल दिये पैसे जमा होते ही दुल्हन के भाई नवीन ने अपना फोन बंद कर लिया। (Bharatpur News)

यह भी पढ़ें: Madan Dilawar Press Conference: मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल गांधी को सुना दीं खरी-खोटी, कहा- देश विरोधी पार्टी छोड़ें कांग्रेसी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो