• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bharatpur News: जिले में आवारा गोवंशों का आतंक जारी, सांड के हमले से 2 लोग हुए घायल

Bharatpur News: भरतपुर। भरतपुर जिले में इन दिनों आवारा गोवंशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर आवारा गोवंशों के बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर सांड जानलेवा साबित होते जा रहे हैं। यहां पर हर...
featured-img

Bharatpur News: भरतपुर। भरतपुर जिले में इन दिनों आवारा गोवंशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर आवारा गोवंशों के बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर सांड जानलेवा साबित होते जा रहे हैं। यहां पर हर तीसरे दिन सांड की चपेट में आने से कोई ना कोई घायल हो रहा है। आवारा सांड़ों से लोग काफी परेशान नजर आ रहे है। ऐसा ही मामला जिले के नदबई क्षेत्र से सामने आया है। जहां आवारा सांड ने हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। कस्बे में मुख्य बाजार मे आवारा सांड ने एक व्यक्ति को पीछे से अपने सांगों पर उठाकर सड़क पर दे मारा। तो वहीं दूसरी घटना वेयर हाउस रोड पर पीछे से दौड़ते हुए आए गुस्साएं सांड ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सींगों पर उठाकर सड़क पर गिरा दिया। दोनों ही घटनाओं में दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

मुख्य बाजार में सांड के हमले से व्यक्ति घायल

बता दें कि नदबई कस्बे के मुख्य बाजार में सांड के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया। दरअसल, गांव नगला सोगरिया निवासी किशन सिंह मुख्य बाजार में एक रेडिमेंट गारमेंट्स की दुकान पर काम करता है। गुरुवार की शाम को जब वह दुकान के पास में टॉयलेट करने गया था तो पीछे से आए सांड ने व्यक्ति को सीगों से उठाकर सड़क पर पटक दिया। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने सांड को भागने के लिए पानी डाला। तो वहीं बड़ी मुश्किल से सांड शांत हुआ। बाद में लोगों ने घायल किशन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया। किशन सिंह के पैरों और गुदा में चोट आई है।

बुजुर्ग महिला पर सांड ने किया हमला

वही दूसरी घटना नदबई कस्बे के वेयर हाउस रोड की है। जहां सांड के हमले से एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। महिला की पहचान नदबई वेयर हाउस रोड निवासी सावित्रि के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए महिला के पति ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को भी सावित्री अपने पशुओं को चराने जा रही थी। तभी पीछे से दौड़ते हुए आ रहे सांड ने उसको सीगों से उठाकर सड़क पर गिरा दिया। इससे वह घायल हो गई। महिला के गर्दन सहित कंधों पर गंभीर चोट आई है। जिसके बाद घायल महिला को नदबई अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाजार और गली में आवारा गोवंशों का आतंक

नदबई कस्बे के मुख्य बाजार और गलियों में आवारा गोवंशों का जमावड़ा लगा रहता है। इस पर मुख्य बाजार के दुकानदारों ने बताया कि आवारा सांडों के संबंध में पालिका प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन पालिका प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग घायल हो रहे है। तो वहीं आवारा गोवंशों को लेकर नदबई नगर पालिका ईओ दीपा यादव का कहना है कि जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया कराकर आवारा गोवंशों को पकड़कर गौशाला छुड़वाया जाएगा।

गौशाला खोले जाने की मांग

नदबई कस्बे में बढ़ते आवारा गोवंशों को लेकर लोगों ने कस्बे में एक गौशाला खोले जाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि काफी समय से यहां पर एक गौशाला खोले जाने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आए दिन गली मोहल्ले में आवारा गोवंश वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे है। साथ ही आवारा गोवंशों की आपसी लड़ाई में वाहन भी टूट जाते है और कई बार लोग भी घायल हो जाते है। इस बारे में प्रशासन से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़े- Kota News: शिक्षा नगरी में सैलून संचालक की अनोखी पहल, निशुल्क काट रहे बच्चों के बाल, अब तक कर चुके हैं 400 स्कूली बच्चों की कटिंग

Bundi Doctor Teacher Strike: अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन, मरणासन्न रूप में कफ़न ओढकर जताया विरोध

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो