Bharatpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल की गृह तहसील में आवारा सांडों का आतंक...1 महीने में 10 घायल, 1 की मौत
Bharatpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गृह तहसील (Bharatpur News) में आवारा सांडों ने लोगों को घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है। हर रोज 3 से 4 लोग आवारा सांड की चेपट में आकर बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं। लेकिन कुर्सी से चिपके अधिकारी समाधान खोजने में फिलहाल असमर्थ नजर आ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर आवारा सांडों का झुंड स्टेशन रोड से भागता हुआ आया, जिससे मार्केट में अफरा तफरी मच गई। जहां बाइक सवार चाचा भतीजी आवारा सांड की चेपट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों को घायल अवस्था में लोगों ने तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
स्कूल जा रहे चाचा भतीजी घायल
गांव खटोटी के रहने वाले उदयभान सिंह नदबई में एक निजी स्कूल में कम करता है। रोजाना की तरह उदयभान अपनी भतीजी को बाइक पर बिठाकर स्कूल जा रहा था। जब वह नदबई के मुख्य बाजार में पहुंचा। तो, स्टेशन रोड से कुछ आवारा सांडों का झुंड भागता हुआ आया। जिससे मार्केट में अफरा–तफरी मच गई। लोग आवारा सांडों से बचने लिए दुकानों में घुस गए, तो कई बाइक सवार अपनी बाइकों को छोड़ कर भागने लगे। घायल उदयभान सिंह ने बताया कि आवारा सांडों के झुंड ने एकदम से उनपर हमला बोल दिया। जिससे बाइक सवार उदयभान सिंह और उसकी भतीजी ऋतु बुरी तरह घायल हो गए।
लोगों ने चाचा भतीजी को पहुंचाया हॉस्पिटल
घटना को देख आसपास के दुकानदारों ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े चाचा भतीजी को उठाकर तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया। भतीजी ऋतु के चेहरे, हाथ और घुटनों में गंभीर चोट आई है और चाचा उदयभान के हाथों में चोट आई है।
शहर में लगातार बढ़ रहा आवारा सांडों का आतंक
शहर में चारों ओर आवारा सांडों का जमघट लगा रहता है। नदबई–खेरली, नदबई–नगर, नदबई–कुम्हेर, नदबई–डहरा सड़क मार्ग सहित शहर की हर गली, हर मोहल्ला में आवारा सांडों का आतंक है। मुख्य बाजार में तो हर 10 कदम की दूरी पर आवारा सांडों का जमघट लग रहता है। दिन–रात आवारा सांड कभी झुंड बनाकर दौड़ते हैं, तो कभी आपस में लड़कते दिखाई देते हैं।
1 महीने में 10 लोग घायल, 1 की मौत
गौरतलब है कि नदबई में पिछले पिछले 1 महीने में आवारा सांड के हमले से 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं। जिसमें से 1 की मौत भी हो चुकी है। आवारा सांड के हमले से किसी का सिर फूटा, किसी का पैर टूटा, किसी का हाथ टूटा, तो किसी की कमर में गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें: Tonk Flood: टोंक में जानलेवा बन रहा जलप्रवाह, 48 घंटे के भीतर 7 मौतें, एक लापता
.