राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

शिक्षा के मंच पर बवाल! राज्यपाल की मौजूदगी में कुलपति और छात्र में तू-तू, मैं-मैं, FIR की धमकी से गरमाया माहौल

महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी में मंगलवार को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
06:03 PM Mar 11, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bharatpur News: महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी में मंगलवार को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के सामने ही कुलपति रमेश चंद्रा और ABVP के प्रांत सह मंत्री व पूर्व छात्र नितेश चौधरी के बीच जमकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि कुलपति ने छात्र को "ब्लैकमेलर" कह डाला और FIR करवाने की धमकी दे दी।(Bharatpur News) वहीं, छात्र ने आरोप लगाया कि कुलपति भ्रष्टाचार कर रहे हैं और बाहरी लोगों की भर्तियां करवा रहे हैं।

कुलपति ने बताया "ब्लैकमेलर"!

राज्यपाल के सामने नितेश चौधरी ने आरोप लगाया कि कुलपति दिल्ली से बाहरी लोगों को बुलाकर यूनिवर्सिटी में भर्तियां करवा रहे हैं। इस पर कुलपति ने पलटकर कहा, "दिल्ली से कौन है? क्या वे अनपढ़ हैं?" इसके बाद नितेश ने आरोप लगाया, "आपको सिर्फ पैसे कमाने से मतलब है!" यह सुनते ही कुलपति भड़क उठे और बोले, "तुम भी पैसा कमाते हो, हमसे मांगते हो! तुम ब्लैकमेलर हो बहुत बड़े!"

राज्यपाल के सामने दोनों में जबरदस्त तकरार

राज्यपाल ने बीच-बचाव करते हुए नितेश से पूछा, "क्या आप यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं?"
नितेश ने जवाब दिया, "मैं भरतपुर के MSJ कॉलेज में पढ़ता हूं!"
इस पर कुलपति ने तंज कसते हुए कहा, "पढ़ता था!"
नितेश ने तुरंत पलटवार किया, "पढ़ता हूं! आपको यही नहीं पता!"

जब राज्यपाल ने कॉलेज का नाम पूछा, तो नितेश ने बताया कि वह महारानी श्री जया गवर्नमेंट पीजी कॉलेज (MSJ) से एमए कर चुका है और ड्राइंग-पेंटिंग में एमए के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कुलपति ने उसे एडमिशन नहीं दिया।

"फर्जी आईडी कार्ड है इसका!" 

कुलपति ने राज्यपाल के सामने दावा किया कि "नितेश का आईडी कार्ड फर्जी है!"
इस पर नितेश ने अपनी आईडी दिखाते हुए चुनौती दी, "आप इसे चेक करवाइए!"
लेकिन कुलपति यहीं नहीं रुके, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "यह फर्जी मार्कशीट का धंधा करता है!"
नितेश ने पलटकर कहा, "आप साबित करिए!"

राज्यपाल ने क्या कहा?

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ABVP नेता से कहा, "तुम परिषद का काम करो। परिषद का काम क्या है? बच्चों को अच्छी सुविधा मिलना, पढ़ाई का स्तर सुधारना। अगर बच्चों को कोई दिक्कत हो रही है तो, उस पर ध्यान देना। तुम्हारे पास कोई सबूत नहीं है कि यहां भ्रष्टाचार हो रहा है।"

बात बढ़ती देख राज्यपाल ने दोनों को शांत करवाया। लेकिन जाते-जाते कुलपति ने दो टूक कहा, "तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज करवाऊंगा!"
इस पर नितेश ने पलटवार किया, "करवाइए, मैं भी कोर्ट जाऊंगा!" यूनिवर्सिटी कैंपस में इस वाकये के बाद माहौल गरमा गया। अब देखना होगा कि क्या यह विवाद FIR तक पहुंचता है या महज जुबानी जंग तक ही सीमित रह जाता है!

यह भी पढ़ें: चलती बस में करोड़ों का खजाना! स्लीपर सीट के नीचे छुपी थी दौलत, पुलिस भी रह गई दंग

यह भी पढ़ें: विधानसभा में बवाल! सांगानेर कांस्टेबल रेप केस पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, स्पीकर ने बंद कराया माइक

Tags :
Bharatpur ABVP ProtestBharatpur newsbharatpur news in hindibharatpur news latestbharatpur news updateEducation DisputeHaribhau Bagadeleatest bharatpur newsRajasthan NewsUniversity ControversyVC vs Student Debateएबीवीपी कार्यकर्ताभरतपुर समाचारभरतपुर समाचार अपडेटभरतपुर समाचार हिंदीभ्रष्टाचार के आरोपयूनिवर्सिटी विवादराजस्थान समाचारराज्यपाल भ्रमण
Next Article