राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भरतपुर में आपसी रंजिश का खूनी बदला! घर में सो रही मां-बेटी को उतारा मौत के घाट....जेठ के कत्ल में जमानत पर बाहर थी महिला

Bharatpur News: भरतपुर संभाग के डीग जिले के कामां थाना इलाके में एक भयावह घटना सामने आई है जहां घर में सो रही मां-बेटी को अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी...
04:14 PM Sep 04, 2024 IST | Abhay Sharma

Bharatpur News: भरतपुर संभाग के डीग जिले के कामां थाना इलाके में एक भयावह घटना सामने आई है जहां घर में सो रही मां-बेटी को अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की की हमले के बाद मौके पर ही मौत हो गई और महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस डबल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है जहां बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम किसी पुरानी रंजिश को लेकर दिया गया है. फिलहाल दोनों मां-बेटी के शव अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखे हुए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि घटना भुडाका गांव की है जहां भौता देवी (35) करीब 3 महीने पहले ही अपने जेठ की हत्या के आरोप में जेल से बेल पर बाहर आई थी. वह अपनी बेटी के साथ गांव में रहती थी. भौता देवी के पति का निधन किसी बीमारी के चलते 2014 में हो गया था। कल देर रात भौता देवी और उसकी बेटी नेहा (17) घर में अकेले सो रहे थे। तभी कुछ लोग भौता देवी के घर में घुसे और लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया.

वहीं घटना में नेहा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और भौता देवी हमले के दौरान जोरों से चिल्लाई तो हमलावर उसे घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए. भौता देवी के चिल्लाने के बाद आसपास के लोग भौता देवी के घर पहुंचे जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया जहां इलाज के दौरान भौता देवी ने दम तोड़ दिया. इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2023 में करवाई थी जेठ की हत्या

बता दें कि भौता देवी के पति प्रहलाद गुर्जर का निधन 2014 में हो गया था। पति की मौत के बाद से भौता देवी अपने भाई के साले भूपेंद्र निवासी भैंसेड़ा थाना कामां के साथ अवैध संबंध बन गए। भौता अपने प्रेमी भूपेंद्र गुर्जर को चोरी छुपे अपने घर बुलाया करती थी। मृतका के जेठ घनश्याम गुर्जर का घर उसके सामने ही था।

वहीं घनश्याम जब भूपेंद्र गुर्जर को भौता के घर आता जाता देखता तो वह भूपेंद्र को टोकता था जिससे परेशान होकर भौता देवी ने अपने भाई के साले भूपेंद्र गुर्जर के साथ षडयंत्र रचकर अपने ही जेठ घनश्याम गुर्जर की 11 जुलाई 2023 को धारदार हथियार से हत्या करवा दी। मृतक घनश्याम गुर्जर का शव खेतों में पड़ा मिला था.

3 महीने पहले भौता देवी को मिली थी जमानत

वहीं इस घटना की FIR मृतक घनश्याम गुर्जर के बेटे तेज सिंह ने कामां थाने में दर्ज करवाई थी। तत्कालीन डीएसपी प्रदीप यादव ने मामले की जांच की और हत्या में शामिल भौता देवी गुर्जर को 17 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद 3 महीने जेल में रहने के बाद भौता देवी गुर्जर की जमानत हो गई थी।

इधर ताजा वारदात को लेकर एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि देर रात भुडाका गांव में सोते समय मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इससे पहले मृतका महिला ने अपने साथी के साथ एक घनश्याम नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी। वह इनके परिवार का था। इसलिए संदेह की सुई अभी उधर ही है। संभावित आरोपी घरों से फरार हैं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। महिला के पीहर पक्ष ने तहरीर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए रात से ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश में टीमें लगी हुई हैं।

Tags :
bharatpur big newsbharatpur breaking newsBharatpur Crime NewsBharatpur Latest Newsbharatpur latest news in hindibharatpur local newsBharatpur newsbharatpur news in hindibharatpur news latestbharatpur news livebharatpur news todaybharatpur news updatebharatpur rajasthan newsbharatpur top newsRajasthan Latest Newsभरतपुरभरतपुर की खबरेंभरतपुर क्राइम न्यूजभरतपुर क्राइम समाचारभरतपुर न्यूजभरतपुर पुलिस
Next Article