राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur: भरतपुर मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स स्टूडेंट की रैगिंग ! सिंगिंग को मजबूर किया, छात्राएं बोलीं- कार्रवाई ना करें

भरतपुर मेडिकल कॉलेज में 13 छात्राओं की रैगिंग का मामला आया है। छात्राओं को सीनियर्स ने गाने के लिए मजबूर किया। अब कॉलेज ने सीनियर्स के पैरेंट्स को तलब किया है।
09:41 AM Oct 23, 2024 IST | Abhay Sharma

Bharatpur Medical College Ragging:  भरतपुर के श्रीजगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की रैगिंग का मामला सामने आया है। (Bharatpur Medical College Ragging) यहां सीनियर स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर की 13 स्टूडेंट्स की रैगिंग की। पहले उनसे हॉबी पूछी गई और फिर जबरदस्ती गाना गाने को कहा गया। मामले की शिकायत प्रिंसिपल के पास पहुंची, तो उन्होंने एक्शन लेते हुए रैगिंग लाने वाली छात्राओं के पैरेंट्स को कॉलेज बुलाया है।

भरतपुर मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स स्टूडेंट की रैगिंग

भरतपुर के श्रीजगन्नाथ पहाडिया मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की 13 स्टूडेंट्स की रैगिंग का मामला आया है। बताया जा रहा है कि सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर स्टूडेंट्स को बुलाकर उनकी हॉबी के बारे में पूछा। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती गाना गाने को मजबूर किया गया। जब यह बात प्रिंसिपल तक पहुंची तो उन्होंने एंटी रैगिंग टीम को भेजा। इसके बाद प्रिंसिपल ने रैगिंग लेने वाली सभी छात्राओं के पैरेंट्स को कॉलेज बुलाया है।

प्रिंसिपल ने छात्राओं के पैरेंट्स को कॉलेज बुलाया

भरतपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल तरुणपाल के मुताबिक रैगिंग की शिकायत आते ही एंटी रैगिंग टीम को अलर्ट कर दिया गया। जिसके बाद रैगिंग करने वाली छात्राओं की पहचान कर ली गई है। इन सभी छात्राओं के परिजनों को कॉलेज प्रशासन ने पत्र लिखकर कॉलेज बुलाया है। अब परिजनों को छात्राओं की हरकतों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

पीड़ित छात्राएं बोलीं- सीनियर्स पर ना करें कार्रवाई

चौंकाने वाली बात ये है कि मेडिकल कॉलेज में जिन छात्राओं की रैगिंग हुई, उन्होंने रैगिंग करने वाली सीनियर छात्राओं पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। इसी वजह से मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने रैगिंग करने वाली छात्राओं के नाम उजागर नहीं किए हैं। हालांकि छात्राओं के अभिभावकों को एक निश्चित अवधि में मेडिकल कॉलेज बुलाया गया है। इसके बाद आगे एक्शन लिया जाएगा। जिससे छात्राएं दोबारा ऐसी हरकत ना करें।

यह भी पढ़ें: Kotputli: जयपुर-दिल्ली NH पर कोटपूतली के पास ट्रोले से भिड़ी बस, 3 लोगों की मौत, 46 घायल

यह भी पढ़ें: Kota: कोटा में स्कूल बस हादसा या लापरवाही? बच्चे बोले- ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़ बैग दे रहा था, स्कूल बोला- स्टीयरिंग लॉक हुआ

Next Article