Bharatpur: 1986 से शुरू हुआ मां भगवती जागरण बना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र
Bharatpur Bhagwati Jagran: (अभय शर्मा) नवरात्रि का उत्सव भरतपुर जिले के नदबई शहर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां के श्री राम मंदिर में हर साल पहले नवरात्रि पर महाविशाल मां भगवती जागरण का (Bharatpur Bhagwati Jagran)आयोजन होता है, जो इस बार 38वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
1986 में शुरू हुआ महाविशाल मां भगवती जागरण
1986 में पंजाबी समाज द्वारा पहली बार मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया, जो अब हर साल श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम बन चुका है। इस कार्यक्रम में देशभर के श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने आते हैं और मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।
विशेष सजावट और भव्य झांकी
जागरण ग्राउंड से लेकर श्री राम मंदिर तक की सजावट बेहद आकर्षक थी। इस बार दिल्ली की झांकी खास आकर्षण का केंद्र रही। भगवान गणेश, शेरावाली माता, भगवान शिव, और श्री राम जी की मनमोहक झांकियां निकाली गईं।
भजन गायकों ने किया मंत्रमुग्ध
इस जागरण में कानपुर की शैफाली द्विवेदी, प्रीति गुप्ता और राजू जयपुरिया जैसे प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालु मां भगवती के भजनों पर झूम उठे।
हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
इस महाविशाल जागरण में हजारों श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए और भक्ति रस का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सुबह 5 बजे महाआरती और प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में अशोक शर्मा मटरू, नंदलाल सहगल, योगराज मेहंदीरत्ता, गौरव अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Jaisalmer: जैसलमेर की तनोट माता...देश का इकलौता मंदिर जहां BSF करती पूजा, 1971 में हुए चमत्कार के आज भी हैं प्रमाण
यह भी पढ़ें: देचू थाने में युवक की संदिग्ध मौत...भजनलाल सरकार ने सभी 24 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर!
.