Bharatpur Heavy Rain: भरतपुर में बाणगंगा नदी पर रील बना रहे 7 युवकों की मौत, मृतकों में 3 हैं चचेरे भाई
Bharatpur Heavy Rain: राजस्थान के भरतपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां बाणगंगा नदी में नहाते वक्त 7 युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मामला (Bharatpur Heavy Rain) बयाना थाने इलाके का है। हादसे में एक अन्य युवक की जान बच गई। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक मशक्कत करने के बाद शवों को बाहर निकाला है।
स्थानीय कलेक्टर अमित यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी 7 शवों को निकाला जा चुका है। इनमें से दो शव भरतपुर के आरबीएम अस्पताल और 5 शव झील का बाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
कैसे हुआ हादसा
राजस्थान में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भरतपुर में भी पिछले दो दिन से बरसात हो रही है। इस से पांचना बांध में भारी मात्रा में जल आवक हुई। नतीजतन रविवार दोपहर को बांध के 6 दरवाजे खोल दिए गए। इस पर आस-पास के गांवों के लोग यह नजारा देखने पहुंच गए। सभी मृतक भी वहीं छोटे टापू पर खड़े होकर इसे देख रहे थे। लेकिन तभी जलस्तर अचानक बढ़ता चला गया और वे संभल नहीं पाए और वहीं फंसकर रह गए।
घंटेभर चला रेस्क्यू
युवकों के बहते देखकर ग्रामीणों ने मदद की हर संभव कोशिश की, लेकिन नदी का बहाव ज्यादा तेज होने की वजह से युवकों नहीं बचाया जा सका। जानकारी के अनुसार प्रशासन पूर्व में ही तटीय क्षेत्रों में बसे गांव में अलर्ट जारी कर चुका था। लेकिन हादसे को टाला नहीं जा सका। फिलहाल पुलिस सतर्क है और लोगों को नदी किनारे जाने से रोका जा रहा है। आस-पास के गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। ऐसे में प्रशासन सचेत है।
औसत से ज्यादा हो चुकी है बारिश
भरतपुर में अभी तक 316.7 इंच बारिश होनी थी। लेकिन मानसून मेहरबान रहा और 530.7 इंच बारिश अभी तक हो चुकी है, जो औसत से 68% अधिक है।
यह भी पढ़ें: Bhilwara: खाना मांगा तो प्रेमिका ने प्रेमी को मारा चाकू, तीन साल से रिलेशनशिप में है कपल
.