• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bharat Bandh 2024: जोधपुर में जबरन करवा रहे थे दुकान बंद, पकौड़ा बनाने पर गिरा खौलता हुआ तेल...दोनों पैर झुलसे

Bharat Bandh 2024: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में भारत बंद के समर्थकों द्वारा दुकानें जबरन बंद करवाए जाने के दौरान एक खौफनाक हादसा होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बालेसर क्षेत्र के सोमेसर...
featured-img

Bharat Bandh 2024: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में भारत बंद के समर्थकों द्वारा दुकानें जबरन बंद करवाए जाने के दौरान एक खौफनाक हादसा होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बालेसर क्षेत्र के सोमेसर गांव में कुछ लोग जबरन दुकानें बंद (Bharat Band) करवा रहे थे। इसी दौरान पकौड़े की खुली रेहड़ी को लेकर विवाद हो गया। उसी दौरान कुछ बदमाशों ने रेहड़ी को उलट दिया जिससे गर्म कड़ाही में रखा गर्म तेल वहां बैठे एक व्यक्ति पर गिर गया। गर्म तेल गिरने की वजह से व्यक्ति के दोनों पैर झुलस गए। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

नाराज लोगों ने दिया धरना

घटना से नाराज ग्रामीणों ने गांव के बाहर धरने पर बैठ गए। मामले की सूचना मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने उन्हें पूरी घटना बताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर पुलिस ने उन्हें शांत करवाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया परन्तु ग्रामीण नहीं माने।

गांव में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन ने एसीपी को भेजा

पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारत बंद का समर्थन करने तथा बाजार बंद करवाने के लिए कुछ युवक गांव से शेरगढ़ जा रहे थे। बीच रास्ते में उनकी पकौड़े बनाने वाले से झड़प हो गई, इसी दौरान कढ़ाई का तेल वहां बैठे लादूराम के पैरों पर गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर झुलस गए। घायल को अस्पताल ले जाकर उपचार किया जा रहा है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसीपी को भेजा गया है। पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

राजस्थान में हैं दुकानें बंद

भारत बंद (Bharat Band) का असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है। यहां पर दुकानें बंद है और सड़क पर पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं। भारत बंद के समर्थक सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं और दुकानें तथा प्रतिष्ठान बंद करवाने में जुटे हुए थे। वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से चाक-चौबंद है। राज्य के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं जो पूरे माहौल और हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Udaipur Student Death: राजस्थान सरकार की बड़ी कार्यवाही, स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर गिरी गाज

Bharat Bandh 2024:  भारत बंद का राजस्थान में जोरदार असर! स्कूल-कॉलेज बंद, बंद करवाई जा रही दुकानें, थमी रोडवेज बसें

Bharat Band – आह्वान पर क्या बोले Avinash Gehlot और Arjun Ram Meghwal | SC-ST Reservation

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो