राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान...जयपुर से आ रही है टीम ! हनुमानगढ़ पहुंची, अब आपका नंबर?

राजस्थान सरकार सरकारी दफ्तरों में देरी से आने, बिनाअनुमति गैर हाजिर रहने वाले अफसरों पर सख्ती करने जा रही है।
01:26 PM Feb 14, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bhajanlal Government Rajasthan: अगर आप भी राजस्थान में सरकारी कर्मचारी हैं, तो सावधान रहें। (Bhajanlal Government Rajasthan) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जयपुर से एक टीम आपके जिले में निरीक्षण पर आ सकती है। इस टीम ने हनुमानगढ़ का दौरा किया है, अब आपके जिले में भी यह टीम कभी भी पहुंच सकती है। CM के निर्देश पर जयपुर से क्यों जिलों में पहुंच रही टीम? सरकारी कर्मचारियों को क्यों है सतर्कता की जरुरत? बताते हैं...

भजन सरकार के क्या हैं निर्देश?

राजस्थान की भजनलाल सरकार अब गुड गवर्नेंस को लेकर फोकस कर रही है। इसके लिए सरकारी दफ्तरों में जनता को तय समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बिना अनुमति अनुपस्थित ना रहने और समय पर दफ्तर आकर लोगों के कामों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इन निर्देशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

जिलों में पहुंचेगी जयपुर की जांच टीम

भजनलाल सरकार के इन निर्देशों की जिलों में पालना हो रही है या नहीं? इसकी जांच करने के लिए प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग की ओर से कई टीमों का गठन किया गया है। जो जिलों का आकस्मिक निरीक्षण कर इस बात की जांच करेगी कि सरकारी कर्मचारी- अधिकारी समय पर दफ्तर आ रहे हैं या नहीं? जनता के लिए वह तय समय पर सीट पर मिलते हैं या नहीं? जांच में अगर कोई अधिकारी- कर्मचारी बिना अनुमति अनुपस्थित मिलता है, या देरी से आने की शिकायत मिलती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हनुमानगढ़ के बाद किस जिले का नंबर?

सरकारी दफ्तरों की जांच के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से तैनात टीम ने गुरुवार को हनुमानगढ़ का दौरा किया। उप प्रशासनिक सचिव महेंद्र पारेवा के नेतृत्व में आई टीम ने प्रशासनिक सचिव उर्मिला राजोरिया के साथ हनुमानगढ़ के कई सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया। इस दौरान 90 से ज्यादा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, तो  बड़ी संख्या में अधिकारी- कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अब इनके खिलाफ नियमों के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हनुमानगढ़ के बाद अब यह जयपुर से आई टीम अन्य जिलों का भी आकस्मिक निरीक्षण करेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: क्या आपका गांव भी बनने जा रहा ग्राम पंचायत? भजनलाल सरकार ने दी नियमों में बड़ी छूट

यह भी पढ़ें: "वो तो बोलने का मोरल अधिकार खो चुके..." फोन टैपिंग मामले में अशोक गहलोत पर जमकर बरसे गजेंद्र सिंह शेखावत  

Tags :
Bhajanlal Government RajasthanCM Bhajan ON Good governanceCM Bhajanlal SharmaRajasthan Newsप्रशासनिक सुधार विभाग राजस्थानभजनलाल सरकारराजस्थान न्यूज़सीएम भजनलाल शर्मा
Next Article