राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सीएम भजनलाल का जन्मदिन...खाटू श्यामजी को मिल रहा है एक अनोखा तोहफा...क्या है वो?

Bhajanlal Government One Year: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी यात्रा के दौरान पूंछरी में एक भव्य सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने पूंछरी के लौठा गोर्वधन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्‍यास किया, जो क्षेत्र के धार्मिक...
03:40 PM Dec 15, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bhajanlal Government One Year: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी यात्रा के दौरान पूंछरी में एक भव्य सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने पूंछरी के लौठा गोर्वधन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्‍यास किया, जो क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। (Bhajanlal Government One Year)मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में बताया कि राज्य सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर चुकी है।

इसके अलावा, प्रदेश में प्रमुख पर्वों जैसे होली, दीपावली, शिवरात्रि और रामनवमी पर रोशनी सजाने के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है। साथ ही, भरतपुर जिले के कैलादेवी झील के वाडा और गंगा मंदिर के विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर सीएम ने राज्य के विकास और समृद्धि के लिए सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।

सीएम भजनलाल शर्मा का संदेश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "भगवान श्रीकृष्ण की भूमि पर प्रवाहित हो रही भक्ति और भाव आध्यात्मिक धारा में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है।" उन्होंने पूंछरी के लौठा गोर्वधन परिक्रमा विकास परियोजना के शिलान्यास के अवसर पर संतों की साधना और जनमानस की भावना का उल्लेख करते हुए यह बताया कि यह परियोजना हमारे पावन धाम को आध्यात्मिक खूबसूरती में वृद्धि करेगी। मुख्यमंत्री ने अनिल अग्रवाल का भी धन्यवाद किया, जिनका गिर्राज जी के प्रति गहरा लगाव है और जिन्होंने इस परियोजना के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।

चार जोनों में बांटकर विकास की योजना

मुख्यमंत्री ने बताया कि गिरिराज जी की परिक्रमा का 21 किलोमीटर का मार्ग राजस्थान के हिस्से में डेढ़ किलोमीटर तक है, जो परिक्रमा का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यहां की सुविधाओं का विस्तार करने के लिए हेलीपैड, यातायात, गेस्ट हाउस, चिकित्सा केंद्र जैसी सुविधाएं बनाई जाएंगी। इसके अलावा, परिक्रमा मार्ग को चार जोनों में बांटकर विकास की योजना बनाई गई है, ताकि सभी श्रद्धालु यहां आसानी से आ सकें और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

प्रथम जोन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस विकास परियोजना के पहले जोन का शिलान्यास किया गया है। पहले जोन में श्रीनाथजी मंदिर, पूंछरी लौठा का मंदिर, दाऊजी मंदिर, गंगा मंदिर, नरसिंहजी का मंदिर, मुकुट मुखारविंद, अप्सरा और नवल कुंड, माउंटेन राधा वाटिका, गार्डन, लोटस प्वाइंट और मयूर वाटिका जैसे प्रमुख स्थल विकसित किए जाएंगे।

दूसरे जोन का विकास

दूसरे जोन में परिक्रमा पथ के विकास कार्य होंगे, जिसमें मार्ग के निकास और प्रवेश द्वार, सौंदर्यकरण, रोशनी, विश्राम मंडल, पेयजल की सुविधाएं, फूड स्टॉल और भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही गौलरियां भी बनाई जाएंगी।

तीसरे और चौथे जोन का विकास

तीसरे जोन में परिक्रमा मार्ग के बाहरी एंट्री प्लाजा, ग्रीन कैनाल, वाटर फ्रंट पार्किंग, वोट स्थल, भवन, कीर्तन स्थल, पौराणिक आर्ट गैलरी, गिरिराज जी का म्यूजियम और सांस्कृतिक केंद्र के विकास की योजना है। चौथे जोन में भगवान श्रीकृष्ण की 250 फीट ऊंची मूर्ति बनाई जाएगी, जो श्रद्धालुओं का प्रमुख आकर्षण बनेगी। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में आश्रम, गांव, मेडिटेशन हॉल, गौशाला और राजस्थानी कला का भी विकास किया जाएगा।

समारोह में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, कामा विधायक नौक्षम चौधरी, भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत सहित कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:इंजीनियर- लेक्चरर की तैयारी कर रहीं तीन बेटियों को व्यर्थ लगा सांसारिक जीवन...अब चुना वैराग्य पथ !

यह भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर से हार्ट-किडनी का ट्रांसपोर्टेशन, एक ब्रेनडेड युवक ने बचाई 3 जिंदगियां...राजस्थान में पहली बार

Tags :
Bhajanlal BirthdayBhajanLal Government AnniversaryCM Bhajan lal NewsCM bhajan lal sharmaCM भजनलाल जन्मदिनCMBhajanlalAnnouncementKhatu Shyamji newsKhatuShyamjiDevelopmentRajasthan NewsSpiritual Developmentखाटूश्यामजी विकासराजस्थान खबरेंराजस्थानकीविकासयोजनासीएमभजनलालकीघोषणा
Next Article