राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ...आज किसान-पशुपालकों के खाते में आएंगे 900 करोड रुपए !

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री आज किसान-पशुपालकों को करीब 900 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे।
10:15 AM Dec 13, 2024 IST | Rajasthan First

BhajanLal Government Anniversary: राजस्थान में भजनलाल सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। (BhajanLal Government Anniversary) आज भी मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश के किसान और पशुपालकों को सौगात देंगे। वहीं कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे, जिससे किसान, पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी।

आज किसानों के खाते में आएंगे 700 करोड़ !

राजस्थान के किसानों के लिए आज बेहद खास दिन है, भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर किसानों को कई सौगात मिलने जा रही हैं। CM भजनलाल शर्मा आज प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए किसानों के खातों में करीब 700 करोड़ की राशि ट्रांसफर होगी। इसके अलावा करीब 16 हजार किसानों को ड्रिप-फव्वारा के लिए 28 करोड़ से ज्यादा का अनुदान भी मिलेगा।

सोलर पंप के लिए 80 करोड़ का अनुदान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर किसानों को कुछ और सौगात भी देंगे। प्रदेश के 17 हजार से ज्यादा किसानों को फार्म पौंड, पाइपलाइन, तारबन्दी, डिग्गी निर्माण, कृषि यंत्र, जैविक खाद सहित अन्य कार्यों के लिए 74 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा सोलर पंप के लिए भी 80 करोड़ का अनुदान DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।

पशुपालकों को 200 करोड़ की सहायता

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों के साथ पशुपालकों को भी सहायता राशि जारी करेंगे। सरकार की पहली वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम में CM भजनलाल शर्मा राजस्थान के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 200 करोड़ की सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे। कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृषि संकाय में पढ़ने वाली 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर करेंगे।

इन योजनाओं का भी होगा शुभारम्भ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मंगला पशु बीमा, ऊंट संरक्षण और विकास मिशन के साथ 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध करवाने के काम का भी शुभारम्भ करेंगे। इसके अलावा 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में 20 हजार गोपालकों को 1 लाख रुपए तक का ब्याज लोन ऋण मिलना शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर खुशियों की सौगात, युवा-खिलाड़ियों के लिए कई बड़े ऐलान !

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस राजा ने पहनाई थी स्वामी विवेकानन्द को पगड़ी, जानें इससे जुड़ी रोचक कहानी...

Tags :
BhajanLal Government AnniversaryCM Bhajan lalCM Bhajanlal SharmaKisan Samman Nidhi DBTRajasthan BJP GovernmentRajasthan Newsकिसान सम्मान निधि डीबीटीभजनलाल सरकार की वर्षगांठमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान भाजपा सरकारसीएम भजनलाल शर्मा
Next Article