राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भजनलाल सरकार की प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात, अब दूसरे राज्यों में भी फ्री में होगा मरीजों का इलाज

CM Ayushman Bharat Scheme: जयपुर। भजनलाल सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अब अन्य राज्यों में भी इलाज करवा सकते हैं। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींसवर ने विधानसभा में इस...
01:23 PM Aug 07, 2024 IST | Asib Khan

CM Ayushman Bharat Scheme: जयपुर। भजनलाल सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अब अन्य राज्यों में भी इलाज करवा सकते हैं। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींसवर ने विधानसभा में इस संबंध में बताया। दरअसल, चिकित्सा मंत्री शून्यकाल में निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी के ध्यानकार्षण प्रस्ताव में उठाए गए सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 5 लाख और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 25 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते है। प्रदेश के 66.37 लाख परिवार जन आरोग्य योजना और 73 लाख परिवार मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में शामिल है।

पहला चरण सितंबर में

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि पहले चरण के अंतगर्त सितंबह माह में दूसरे राज्य का कोई भी व्यक्ति राजस्थान में इलाज करवा सकता है। वहीं दूसरे चरण में राजस्थान के लोग पूरे भारत में कहीं भी फ्री में इलाज करा सकते है। यह सुविधा मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगी।

4 से 5 महीने का लगेगा समय

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अभी 4 से 5 महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्त ऑथरिटी के अंतगर्त 2500 पैकेज और राज्य सरकार के अंतर्गत 1800 से अधिक पैकेज है। इस अंतर में कम्पेटिबिलिटी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चिरंजीवी योजना के नाम बदलने पर दिया जवाब

चिकित्सा मंत्री ने चिरंजीवी योजना का नाम बदलने पर प्रतिपक्ष के सदस्यों की आपत्ति पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भी योजनाओं के नाम बदले जाते हैं। केवल सरकारी चिकित्सा सुविधा से काम नहीं चलेगा। निजी क्षेत्र का भी सहयोग लेना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा विभाग में 50 हजार पद और एनएचएम में 21500 पदों पर भर्ती कर रही है।

यह भी पढ़े- विधायकों के साथ CM भजनलाल शर्मा ने देखी 'वीर सावरकर' फिल्म, नेता प्रतिपक्ष बोले- हमें नहीं मिला निमंत्रण

कांग्रेस MLA के निलंबन पर बवाल! मुख्य सचेतक बोले- महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ काटा, भाकर ने कहा- सरकार के दबाव में स्पीकर

Tags :
Bhajanlal SharmaCM Ayushman Bharat SchemeCM Bhajanlal Sharmafree medical treatmentother state treatmentPolitics Newsrajasthan politocs newsकांग्रेस सरकारगजेंद्र सिंह खींवसरगहलोत सरकारचिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसरचिरंजीवी योजनाबीजेपी सरकारभजनलाल शर्माभजनलाल सरकारमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मासीएम भजनलाल शर्मा
Next Article