राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Behror crime News : राजस्थान के बहरोड़ में बेटे पर फायरिंग करने का आरोपी पिता गिरफ्तार

Behror Crime News बहरोड़। राजस्थान के बहरोड़ में अपने बेटे को गोलीमार कर घायल कर देने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल बेटे के माता-पिता और पूरा परिवार कई दिनों से पुलिस को गुमराह कर रहा...
01:25 PM Jun 21, 2024 IST | Ranjan Ravi

Behror Crime News बहरोड़। राजस्थान के बहरोड़ में अपने बेटे को गोलीमार कर घायल कर देने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल बेटे के माता-पिता और पूरा परिवार कई दिनों से पुलिस को गुमराह कर रहा था। अब पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।  

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला राज्य के  बहरोड़ इलाके के कल्याणपुरा गांव का है। यहां एक परिवार में छोटे बेटे की हरकतों से  परेशान पिता पहले अपनी पत्नी को पीटा । जब बड़े बेटे को इस बात का पता चला तो वह जयपुर से बाइक लेकर आया और और मां के साथ मिलकर पिता की जमकर पिटाई  कर दी। इसी दौरान पिता ने बेटे पर  फायर कर दिया।  गोली बेटे के पैर में लगी। घटना के बाद से पूरा परिवार पुलिस को गुमराह करता रहा। यह परिवार पुलिस को बता रहा था कि दौड़ने के दौरान किसी अज्ञात हमलावर ने बेटे को घायल कर दिया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

बता दें कि पूरा मामला बुधवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गुरुवार की  रात 10 बजे पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार पिता को आज कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लेगी। पुलिस ने आरोपी पिता के पास से अवैध हथियार बरामद किया है। इसके अलावा उसकी कि अपराध में संलिप्तता रही है इसकी पड़ताल की जा रही है।

छोटे बेटे के नाराज होने को लेकर हुआ था विवाद

बहरोड़ पुलिस ने बताया है कि  मंगलवार की रात आरोपी अजीत सिंह और उसकी पत्नी सुनीता यादव के बीच छोटे बेटे मोनू को लेकर झगड़ा हुआ था। कहा यह जा रहा है कि छोटा बेटा मोनू पहलवानी करता है। वो पहले अखाड़े को छोड़कर करीब 3 महीने पहले दूसरे अखाड़े में चला गया। जिसकी जानकारी पिता को नहीं दी। पड़ोसी बताते हैं कि पहलवान बेटा केवल अपनी मां से ही बात करता है। पिता से वह नाराज रहता है। बबलू के पिता को लगता है कि मां के प्यार-दुलार में बबलू बिगड़ गया है। इसी बात पर आरोपी ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी।

पुलिस से बचने के लिए परिवार ने बनाई कहानी

घटना हो जाने के बाद पूरा परिवार सहम गया। अब मामले को दबाने के लिए पिता-पुत्र सहित पूरे परिवार ने नई कहानी गढ़ दी। बेटे ने पुलिस को बताया कि वह जब मॉर्निंग वॉक करने गया, तब रनिंग करते समय अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। जिसको ना उसने देखा और ना जानता, ना पहचानता। उधर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो घर के आंगन और बाहर खून के धब्बे दिखाई पड़े।पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो छोटे बेटे बबलू ने सारे राज खोल दिए।

आरोपी पिता का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस की तफ्तीश में यह पता चला है कि अजीत यादव का बहरोड़ हाईवे के मेन चौक पर गेस्ट हाउस चलाता है। वहां उसका एक होटल भी है। होटल मेंअनैतिक काम होता है इसकी शिकायत पड़ोसी भी करते रहे हैं। पुलिस गेस्ट हाउस पर पहले भी छापा मार चुकी है। इस दौरान कई बार संदिग्ध हालत में युवक-युवती पकड़े जा चुके हैं।पड़ोसियों ने बताया है कि आरोपी शराब पीकर गेस्ट हाउस व घर पर अक्सर पत्नी व बच्चों से झगड़ा करता रहता है। आरोपी पिता पर  10 मामले बहरोड़ थाने में दर्ज हैं। इनमें मारपीट, फॉरेस्ट एक्ट, रेप, पॉक्सो एक्ट महिला से छेड़छाड़ करने सहित विभिन्न मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: जानवरों के कटे सिर मिलने के बाद पाली में बवाल! लोगों ने की सड़क जाम...पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

यह भी पढ़ें : NEET Paper Leak Case : कोटा के NEET स्टूडेंट्स ने की फिर से परीक्षा की मांग

Tags :
Behror crime NewsBehror police actionFiring on son caseRajasthan Latest News
Next Article