मरकर भी जिंदा बाड़मेर की अनिता ! परिजनों ने डोनेट किए ब्रेनडेड अंग...4 लोगों को मिलेगा नया जीवन
Jodhpur News: जोधपुर। बाड़मेर की 25 साल की अनिता खुद जिंदगी की जंग हार गईं। मगर उन्होंने 4 लोगों को जीवन बचा लिया। अनिता सड़क हादसे में घायल होने के बाद ब्रेनडेड हो गईं थीं। इसके बाद परिजनों ने उनके अंग डोनेट करने का फैसला लिया है। अब अनिता हार्ट, किडनी और लिवर 4 लोगों को जिंदगी देंगे।
18 जुलाई को ब्रेनडेड घोषित की गईं अनिता
AIIMS हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. गोवर्धनदत्त पुरी के मुताबिक अनिता सड़क हादसे में घायल हो गईं थीं। उन्हें 16 जुलाई को एम्स अस्पताल लाया गया। 18 जुलाई को अनिता को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। मगर परिजनों के कहने पर इलाज जारी रखा। मगर सभी कोशिश नाकाम रहीं।(Jodhpur News)
एम्स अस्पताल प्रशासन ने ब्रेनडेड अनिता के अंग डोनेट करने के लिए परिजनों से अपील की। एम्स प्रशासन के आग्रह पर परिजन अनिता अंग डोनेट करने पर सहमत हुए। अब अनिता का हार्ट, किडनी और लिवर दूसरे मरीजों में प्रत्यारोपित किए जाएंगे। इनमें एक किडनी और एक लीवर AIIMS अस्पताल में ही प्रत्यारोपित किए जा रहे हैं।
ग्रीन कॉरिडोर बना जयपुर भेजे हार्ट, किडनी
AIIMS हॉस्पिटल प्रशासन ने बताया कि अनिता के अंगदान करने पर जानकारी जुटाई गई, तो सामने आया कि जयपुर के SMS अस्पताल में एक मरीज को हार्ट और एक मरीज को किडनी की आवश्यकता है। ऐसे में आज ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हवाई मार्ग से एक हार्ट और एक किडनी जयपुर के SMS अस्पताल भेजे गए हैं।
सड़क हादसे में घायल हुईं थीं अनिता
अनिता के परिजनों ने बताया कि 16 जुलाई को वह सिणधरी से बायतु अपने ससुराल से पीहर जा रही थी। इस दौरान सड़क दुर्घटना में अनिता और उसका 5 साल का बेटा घायल हो गए। गंभीर घायल अनिता को एम्स अस्पताल रैफर किया गया। जहां उसे ब्रेनडेड घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : अजमेर की पहाड़ी से गोले दागती है फोजिया, 8 साल की उम्र में संभाली तोप....इस बेटी के बिना फीकी रहती है 'ईद'
यह भी पढ़ें : बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
.