• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Barmer: सोशल मीडिया पर लाइव आकर युवक ने किया सुसाइड...लव अफेयर ने कैसे ले ली जान ?

बाड़मेर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया। पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
featured-img

Barmer Suicide Live Video: बाड़मेर में ई मित्र संचालक ने लाइव वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी। अभी पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, (Barmer Suicide Live Video) मगर प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते युवक के सुसाइड की बात सामने आ रही है, हालांकि सच क्या है? इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा।

सोशल मीडिया लाइव आकर खुदकुशी

बाड़मेर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। य़ह घटना बीती रात की बताई जा रही है, परिजनों को जब युवक के सुसाइड का पता लगा तो वह उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर तब तक उसकी सांसें थम गईं, डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, इसके बाद ही पता लग पाएगा कि युवक ने आत्महत्या क्यों की।

लव अफेयर में सुसाइड की आशंका

युवक ने सुसाइड क्यों किया? इसके कारणों की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि 26 साल के इस युवक ने लव अफेयर के चलते सुसाइड किया है। युवक गडरारोड पर मोबाइल शॉप चलाता है, इसके साथ ही ई- मित्र कियोस्क भी ले रखा है, युवक इसके साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था। रात को वह घर की छत पर अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक युवक बाहर नहीं आया तो घरवालों ने कमरे की खिड़की से देखा तो युवक फंदे पर लटका मिला, सामने रखे मोबाइल से लाइव हो रहा था।

बाड़मेर पुलिस कर रही मामले की जांच

युवक की आत्महत्या के इस मामले में बाड़मेर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अधिकारियों ने भी घटना की जानकारी ली है। हालांकि बताया जा रहा है कि परिजनों की ओर से इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है और ना ही युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल पुलिस लाइव वीडियो में युवक की ओर से दी गई जानकारी को लेकर जांच कर रही है। इसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'हिंदू संगठनों से जुड़ने पर टारगेट किया...' बिजयनगर ब्लैकमेल केस पर क्या बोले राज्यपाल?

यह भी पढ़ें:राजस्थान की सियासत में 'दादी' पर दंगल...सड़कों पर उतरा विपक्ष, पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो