• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Barmer: पुलिस जीप के साथ वायरल हुई मोबाइल REEL, बाड़मेर SP ने लाइन हाजिर की हाई-वे पेट्रोलिंग टीम

बाड़मेर में पुलिस जीप में बिठा मोबाइल रील बनवाना हाई-वे पेट्रोलिंग टीम को भारी पड़ गया। SP ने टीम लाइन हाजिर कर दी।
featured-img

Barmer Police Action: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस जीप में बैठकर मोबाइल रील बनवाना हाई-वे पेट्रोलिंग टीम को भारी पड़ गया। (Barmer Police Action) मोबाइल रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला बाड़मेर पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा। इसके बाद बाड़मेर SP ने हाई-वे पेट्रोलिंग टीम को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि वीडियो कब का है, इसका पता अभी नहीं लग पाया है।

पुलिस जीप में बैठकर बनाई मोबाइल रील

बाड़मेर में एक शख्स पुलिस की जीप में बैठकर मोबाइल रील (REEL)  बनवा रहा था। REEL को उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके कुछ ही देर बाद यह मोबाइल रील सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। सोशल मीडिया के जरिए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक तक भी यह रील पहुंच गई। इसके बाद बाड़मेर SP ने इस मामले में DSP को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

हाई-वे पेट्रोलिंग टीम लाइन हाजिर

पुलिस जीप के साथ मोबाइल रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के इस मामले में हाई-वे पेट्रोलिंग टीम पर भी गाज गिरी है। बाड़मेर SP ने हाई-वे पर पेट्रोलिंग करने वाली पूरी टीम को ही लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि यह मोबाइल रील कब बनाई गई थी। इसे सोशल मीडिया पर कब अपलोड किया गया था। इन सभी सवालों के जवाब अभी मिलना बाकी हैं। फिलहाल DSP मामले की जांच कर रहे हैं।

बजरी माफिया से तो नहीं कनेक्शन?

सोशल मीडिया पर अब यह रील नजर नहीं आ रही है। मगर स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह मोबाइल रील जिस युवक ने बनाई थी, उसका बजरी माफिया से भी कनेक्शन है। हालांकि फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई भी पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना का कहना है कि DSP मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही अन्य तथ्यों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: 2 साल की बच्ची से दरिंदगी पर मां ने नहीं करवाई FIR, थानेदार ने खुद लड़ा 5 साल केस...उम्रकैद दिलवाकर माने

यह भी पढ़ें: बेनीवाल ने एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा का लिया पक्ष, "अगर मैं होता तो..."

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो