राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Barmer News: पचपदरा रिफाइनरी में मजदूर की मौत पर बवाल, वाहनों में की तोड़फोड़, अंदर फंसे रहे मजदूर

Barmer News: बालोतरा। बालोतरा जिले के पचपदरा रिफाइनरी एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है। मजदूर की मौत के बाद बवाल मच गया। पाइपलाइन बिछाते समय मजदूर के ऊपर पाइप गिर गया। पाइप के नीचे दबने से...
11:53 AM Jul 30, 2024 IST | Asib Khan

Barmer News: बालोतरा। बालोतरा जिले के पचपदरा रिफाइनरी एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है। मजदूर की मौत के बाद बवाल मच गया। पाइपलाइन बिछाते समय मजदूर के ऊपर पाइप गिर गया। पाइप के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की पहचान नासिर के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलने पर परिजन व आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और रिफाइनरी के मेन गेट को बंद कर दिया। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारी अंदर फंस गए। गुस्साए लोगों ने वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एएसपी धर्मेंद्र यादव और एसडीएम राजेश विश्नोई मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रतिनिधिमंडल और मैनेजमेंट से बात कर धरना को समाप्त करवाया।

मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीण हुए इकट्ठा

पचपदरा रिफाइनरी में पाइप के नीचे दबने से मजूदर नासिर की मौत होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूरों ने एकत्रित होकर रिफाइनरी के बाहर धरना दिया। कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिफाइनरी के मेन गेट को बंद कर दिया। इससे रिफाइनरी के अंदर मौजूद कर्मचारी फंस गए।

पाइप के नीचे दबने से मजूदर की मौत

बता दें कि रिफाइनरी में एक निर्माण साइट पर पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। तभी पाइप पिछाते समय मजदूर नासिर के ऊपर एक पाइप गिर गया। इसके बाद घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक मजदूर के साथियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया। जैसे ही मजदूर की मौत की खबर परिजनों और ग्रामीणों को लगी, वे रिफाइनरी के गेट पर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मजदूरों और प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर की पत्थरबाजी

दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने रिफाइनरी के गेट को बंद कर दिया। गेट बंद होने के कारण दिन की शिफ्ट खत्म होने के बाद हजारों की संख्या में मजदूर अंदर फंस गए और मजदूरों को ले जाने वाली बसे भी अँदर फंस गई। बाद में अंदर फंसे मजदूरों और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पत्थरबाजी हुई। जिसमें कई वाहनों के शीशे टूट गए।

पुलिस ने बल प्रयोग कर खुलवाया गेट

रिफाइनरी के गेट से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया और भीड़ को हटाया। इसके बाद पुलिस ने गेट खुलवाकर मजदूरों को पैदल ही बाहर निकाला। वहीं मजदूरों को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने दोबारा रिफाइनरी के गेटों को बंद करवा दिया।

सहमति के बाद धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त

पुलिस अधिकारी व प्रशासन ने एचपीसीएल व कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत की। इसके बाद परिजनों को 20 लाख का चेक, सरकारी योजनाओँ के तहत लाभ व एक सदस्य को रिफाइनरी में नौकरी देने का वादा किया।

यह भी पढ़े- Pali News: अकाउंटेंट ने 3 करोड़ का किया गबन, साथियों के खाते में ट्रांसफर किए रुपए, 5 गिरफ्तार...

सीएम को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आया बड़ा अपडेट, एक व्यक्ति गिरफ्तार, कैदी के मोहल्ले का रहने वाला हैं व्यक्ति

Tags :
Barmer Newsbarmer news in hindilaborer deathPachpadra RefineryRajasthan NewsRajasthan News in Hindiपचपदरा रिफाइनरीबाडमेर पुलिसबाड़मेर समाचारबालोतरा समाचार
Next Article