राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान का सरपंच दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह का विशिष्ट अतिथि ! किस काम का इनाम ?

बाड़मेर के तामलोर के सरपंच हिंदू सिंह को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है।
04:09 PM Jan 23, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Barmer News Rajasthan: राजस्थान के एक सरपंच को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है। (Barmer News Rajasthan) इनका नाम हिंदू सिंह तामलोर है, जो बाड़मेर के तामलोर गांव के सरपंच हैं। गांव में पिछले कुछ सालों में सरपंच की कोशिशों से कुछ ऐसा काम हुआ है, जिसके लिए अब उन्हें दिल्ली में इस खास सम्मान के साथ नवाजा जा रहा है।

सरपंच जी बने दिल्ली के विशिष्ट अतिथि !

राजस्थान के एक छोटे से गांव के सरपंच दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस खबर से गांव में खुशी का माहौल है। यह गांव भारत पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर का तामलोर है। जहां के सरपंच हिंदू सिंह तामलोर को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। सरकार की तरफ से मिले इस सम्मान पर सरपंच ने खुशी जताई है, वहीं उनके गांव वाले भी काफी खुश दिख रहे हैं।

किस काम के लिए मिल रहा सम्मान?

तामलोर सरपंच हिंदू सिंह को यह सम्मान किस काम के लिए मिला है? यह भी बताते हैं। बाड़मेर के तामलोर गांव में पहले पानी की समस्या थी। हिंदू सिंह सरपंच बने तो इन्होंने इसके स्थायी समाधान की तरफ कदम बढ़ाए। सरपंच हिंदू सिंह ने गांव में पुरानी सूखी पड़ी बेरियों को फिर से चालू करवाया। सूखाग्रस्त गांव में भूजल स्तर बढ़ाने के प्रयास किए। जल जीवन मिशन से गांव के घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा। जिससे गांव में पानी की समस्या कुछ हद तक कम हुई है।

देशभर में सर्वे के बाद हुआ चयन

राजस्थान के तामलोर गांव में जल संरक्षण के कार्य करने वाले सरपंच हिंदू सिंह को अब केंद्र सरकार ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए पिछले साल देशभर में सर्वे करवाया गया था। जिसमें जल संरक्षण के लिए काम करने वाले जल मित्र, जनप्रतिनिधियों को चयनित किया गया था। अब चुनिंदा लोगों को दिल्ली में आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भजन सरकार का बड़ा फैसला ! PKC-ERCP को लेकर क्या ऐलान ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज 11 जिलों में कोहरे का अलर्ट, अगले कुछ दिन मौसम साफ, मगर जारी रहेगी ठंड

Tags :
Barmer News RajasthanRajasthan Newsrajyapal tamlor village visitRepublic Day 2025Republic day parade DelhiTamlor BarmerTamlor sarpanch hindu singh honourतामलोर बाड़मेरतामलोर सरपंच हिंदू सिंहबाडमेर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article