• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Barmer: खेल-खेल में बोरवेल में गिरा 4 साल का नरेश, बाड़मेर के गुढ़ामालानी की घटना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के बाड़मेर के गुढ़ामालानी में चार साल का बच्चा खेलते खेलते बोरवेल में गिर गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
featured-img

Barmer News Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर बच्चे के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है। बाड़मेर में एक बच्चा बोरवेल में गिरने की सूचना है। (Barmer News Rajasthan) चार साल का यह बच्चा खेलते- खेलते बोरवेल में जा गिरा। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया है।

बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा

बच्चे के बोरवेल में गिरने की यह घटना बाड़मेर जिले के गुडामालानी की बताई जा रही है। शुरुआती तौर पर सामने आया है कि एक खेत में दो बोरवेल खुदी हुई थीं, यहां एक बोरवेल की मोटर को दूसरी बोरवेट में लगाया जा रहा था। इस दौरान पप्पूराम का चार साल का इकलौता बेटा नरेश वहीं पर खेल रहा था। बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल के पास पहुंच गया और असंतुलित होकर बोरवेल में जा गिरा।

बच्चे के रेस्क्यू में जुटी प्रशासन की टीम

बच्चे के बोरवेल में गिरने का पता लगते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का शोर सुनकर ग्रामीण भी आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को इस घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं। वहीं रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने कुछ ही देर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

करीब 100 फीट गहराई में फंसा मासूम

जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, वह बोरवेल पुराना बताया जा रहा है। जिसमें पानी भी है। बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 100 फीट की गहराई में है, जबकि बोरवेल 150 फीट के करीब गहरा है। फिलहाल बच्चे पर नजर रखने के लिए बोरवेल पाइप में कैमरा डाला गया है और रेस्क्यू टीम बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Ajmer: अजमेर में दिनदहाड़े हत्या...डेयरी समिति सेक्रेटरी को ऑफिस में घुसकर चाकू मारा

यह भी पढ़ें: राजस्थान में प्रदूषण के चलते खैरथल-तिजारा में स्कूलों की छुट्टी, सर्दी ने भी दिखाए तेवर...अगले 4 दिन में और बढ़ेगी सर्दी 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो