राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

इंस्टाग्राम पर दिल दे बैठी 5 बच्चों की मां, 13 साल बाद पति को छोड़ आशिक के साथ फरार

Barmer News: राजस्थान के जैसलमेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 5 बच्चों की मां 32 साल की एक महिला शादी के 13 साल बाद इंस्टाग्राम पर एक युवक के प्रेम में पड़ गई। महिला...
11:21 AM Jun 12, 2024 IST | Avdhesh
featuredImage featuredImage

Barmer News: राजस्थान के जैसलमेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 5 बच्चों की मां 32 साल की एक महिला शादी के 13 साल बाद इंस्टाग्राम पर एक युवक के प्रेम में पड़ गई। महिला की इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती कुछ ही समय में प्यार में बदल गई और दोनों के बीच प्यार का खुमार इस कद्र परवान चढ़ा कि महिला ने अपने पति और पांचों बच्चों को छोड़ने का फैसला किया और प्रेमी के साथ गुजरात में रहने लग गई। इधर पत्नी के इस तरह गुम हो जाने के बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाी तो बीते सोमवार को खुद महिला अपने प्रेमी के साथ थाने में पेश हो गई।

दरअसल जैसलमेर जिले के कीता गांव की रहने वाली नेमी देवी की शादी 13 साल पहले जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के राम भील के साथ हुई थी. वहीं नेमी देवी काफी समय से इंस्टाग्राम चलाती थी और अपने डांस की रील शेयर किया करती थी और इसी बीच उसकी मुलाकात लोकगायक भीमाराम से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां ऐसी बढ़ी कि दोनों आज एक दूसरे के साथ रहकर ही आगे जीवन यापन करना चाहते हैं। आइए विस्तार से आपको पूरा मामला समझाते हैं।

इंस्टाग्राम पर हुई दोनों की मुलाकात

जानकारी के मुताबिक जैसलमेर जिले के कीता गांव की रहने वाली नेमी देवी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात लोकगायक भीमाराम से इंस्टाग्राम पर हुई और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से बात करने लगे और कुछ ही समय में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बता दें कि नेमी देवी की शादी 12 पहले झिनझिनियाली थाना क्षेत्र के गजे सिंह की ढाणी के रहने वाले नारणा राम के साथ हुई थी.

इधर नेमी देवी ने करीब डेढ़ साल अफेयर चलाने के बाद दोनों ने एक साथ रहने के फैसला किया और नेमी देवी अपने मायके के नजदीकी शहर फतेहगढ़ का बोलकर घर से अपने प्रेमी के साथ चली गई।

वहीं अचानक चले जाने के बाद पति नाणाराम ने जैसलमेर जिले के सदर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया और पुलिस नेमी देवी की तलाश कर ही रही थी कि बीते सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के महिला थाना में नेमी देवी अपने प्रेमी के साथ पेश हो गई औक पुलिस के सामने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की।

12 साल पहले हुई थी नेमी की शादी

पुलिस के सामने नेमी देवी ने बताया कि उसकी शादी को 12 साल हो गए हैं और उसके 5 बच्चे भी हैं लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और उसे शक की नजरों से देखता है। वहीं इस बीच उसकी इंस्टाग्राम पर लोकगायक भीमाराम से बात शुरू हुई और वह उसे दिल दे बैठी। नेमी ने आगे कहा कि वह अब शादी कर अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

इधर प्रेमी भीमाराम ने कहा कि इंस्टाग्राम की चैटिंग से मुलाकात होने के बाद हम दोनों गुजरात के पालनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे लेकिन दोनों के परिजनों ने जब गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया तो हमनें खुद ही पुलिस के सामने पेश होना सही समझा. भीमाराम ने कहा कि मैं नेमी देवी से शादी करना चाहता हूं।

इस पूरे मामले पर सदर थाने के हेड कांस्टेबल जगदीश दान ने जानकारी दी कि नेमी देवी की शादी 12 साल पहले हुई थी जिसके 5 बच्चे हैं. वहीं नेमी देवी की इंस्टाग्राम पर बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के ढोक निवासी लोकगायक भीमाराम से मुलाकात हुई और अब दोनों शादी करना चाहते हैं। फिलहाल पुलिस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है.

Tags :
Barmerbarmer husband wifebarmer love affair newsBarmer Newshusband wife newsLove affairबाड़मेरबाड़मेर तापमानबाड़मेर पति पत्नीबाड़मेर राजस्थानलव अफेयर