• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Barmer News: भारत-पाक सीमा पर पकड़ी गई खतरनाक फैक्ट्री, रेत के टीलों में बन रही थी खतरनाक MD ड्रग

Barmer News: राजस्थान के पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके में एमडी ड्रग की एक बड़ी फैक्ट्री पकड़े जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को बाड़मेर जिले के रामसर इलाके में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI)...
featured-img

Barmer News: राजस्थान के पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके में एमडी ड्रग की एक बड़ी फैक्ट्री पकड़े जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को बाड़मेर जिले के रामसर इलाके में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां MD ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है.

बताया जा रहा है कि मुम्बई में पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद रामसर थाना क्षेत्र के खारा राठौड़ान के कोटड़ियों का तला सरहद में रेतीले धोरों के बीच इस फैक्ट्री पर छापा मारा गया. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की 15 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं छापे के बाद स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई.

बता दें कि सुनसान रेतीले धोरों के बीच एक सुनसान ढाणी में यह फैक्ट्री चल रही थी जहां ख़ुफ़िया विभाग की टीम और बाड़मेर पुलिस ने दबिश देकर फैक्ट्री से केमिकल मशीनें और साइलेंट जनरेटर सीज किया है. वहीं एक व्यक्ति को भी हिरासत में भी लिया गया है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो