Barmer News: अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए हवलदार नखत सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा बाड़ेमर, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
Barmer News: अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन जवान शहीद हो गए, जिनमें से एक जवान बाड़मेर जिले (Barmer News) के हरसाणी गांव का निवासी नखत सिंह भाटी भी थे। नखत सिंह की शहादत की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है और हरसाणी कस्बा पूरी तरह से बंद हो गया है। उधर खत सिंह भाटी का पार्थिव शरीर बाड़मेर के जालीपा मिलिट्री स्टेशन से उनके पैतृक गांव हरसाणी पहुंच चुका है।
हवलदार नखत सिंह भाटी हुए शहीद
हवलदार नखत सिंह भाटी 2010 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वे वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर यूनिट में तैनात थे। अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले के लिमिकिंग के पास ऑपरेशन अलर्ट के दौरान उनकी यूनिट का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें नखत सिंह समेत तीन जवान शहीद हो गए।
शहीद नखत सिंह का परिवार
नखत सिंह की पार्थिव देह पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचेगी, जहां से इसे उनके पैतृक गांव हरसाणी ले जाया गया। पार्थिव देह, गुरुवार को सुबह 11 बजे बाड़मेर पहुंची। अभी तक उनकी पत्नी और बच्चों को इस दुखद समाचार की जानकारी नहीं दी गई है। नखत सिंह की पत्नी विजय लक्ष्मी (31) गृहिणी हैं और उनके दो छोटे बच्चे, 7 वर्षीय बेटा शौर्य और 3 वर्षीय बेटी निकू हैं। नखत सिंह के परिवार में 6 भाई और एक बहन हैं। उनके पिता का निधन लगभग 5 साल पहले हो चुका है और उनके भाई खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं।
शहीद नखत सिंह की शादी 2015 में हुई थी। भारतीय सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शोक संवेदनाएं प्रकट की गई हैं।
.