राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बाड़मेर में घुसपैठ की आहट? पाकिस्तान की संदिग्ध हरकतों पर BSF अलर्ट, रेंजर्स ने दिया चौंकाने वाला जवाब!

भारत-पाकिस्तान सीमा पर गतिविधियां हमेशा से सतर्क निगरानी में रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में पश्चिमी राजस्थान से सटे इलाकों में पाकिस्तान की संदिग्ध हरकतें लगातार बढ़ रही हैं।
01:35 PM Feb 25, 2025 IST | Rajesh Singhal

Barmer News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गतिविधियां हमेशा से सतर्क निगरानी में रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में पश्चिमी राजस्थान से सटे इलाकों में पाकिस्तान की संदिग्ध हरकतें लगातार बढ़ रही हैं। बॉर्डर पर इंटरनेशनल नियमों की अनदेखी करते हुए पाकिस्तान ने एक नया खेल शुरू कर दिया है।

बाड़मेर के गडरा इलाके में पाकिस्तान ने सीमा सुरक्षा मानकों को ताक पर रखते हुए जीरो लाइन के 150 मीटर अंदर अवैध निर्माण कर बंकर बना दिया। जब भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और फ्लैग मीटिंग में जवाब मांगा, तो पाक रेंजर्स ने इसे बंकर नहीं, बल्कि ‘टॉयलेट’ बताने की कोशिश की। (Barmer News)BSF के IG राज कुमार ने स्पष्ट कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह के निर्माण नियमों का उल्लंघन हैं और भारत इसे हल्के में नहीं ले सकता।

पाकिस्तान की बढ़ती गतिविधियां

यह पहला मामला नहीं है। राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। महज 15 दिन पहले मुनाबाव-खोखरापार (मौजूदा मोरवी) इंटरनेशनल रेलवे लाइन के पास पाकिस्तानी टूरिस्टों का एक बड़ा ग्रुप भी देखा गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई।

सवाल ये उठता है: क्या यह केवल संयोग है या पाकिस्तान कोई नई साजिश रच रहा है? क्या सीमा पर बढ़ती हलचल भारत के लिए किसी नए खतरे का संकेत है? BSF पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन यह घटनाक्रम निश्चित रूप से गंभीर सोच और कार्रवाई की मांग करता है।

क्या देखना चाहता है पाकिस्तान?

BSF सूत्रों के अनुसार, यह बंकर जीरो लाइन के इतनी नजदीक है कि वहां से पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर सीधा नजर रख सकते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय संधियों का सीधा उल्लंघन है। पाकिस्तान इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है, जिससे भविष्य में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ सकती हैं।

साल 2019 में थार एक्सप्रेस के बंद होने के बाद यह इलाका सुनसान पड़ा था। पाकिस्तानी रेंजर्स भी यहां कम ही नजर आते थे, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान ने इस इलाके में रेल सेवा फिर से बहाल करने के साथ-साथ रेस्टोरेंट और अन्य निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं। यह गतिविधियां किसी बड़ी योजना की ओर इशारा कर रही हैं।

 पाक की हर चाल पर नजर

BSF के IG राज कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की इस संदिग्ध गतिविधि को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। BSF ने अपनी सतर्कता और बढ़ा दी है और अब पाकिस्तान रेंजर्स के साथ कमांडेंट स्तर की मीटिंग में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा।

अवैध निर्माण हटाओ वरना...

BSF ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि सीमा पर किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर यह निर्माण तुरंत नहीं हटाया गया, तो भारत की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। BSF पाकिस्तान रेंजर्स की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है और इस बार कोई भी संदिग्ध गतिविधि अनदेखी नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बिजयनगर रेप केस! कोर्ट में पेश 4 आरोपी, मसूदा में उबाल, इंसाफ की मांग, बाजार बंद

यह भी पढ़ें: Jaipur: सात साल की बच्ची का मर्डर...घर की छत पर मिली लाश ! जयपुर में खौफनाक वारदात

Tags :
barmer news in hindiBarmer News Rajasthanbarmer news updateBorder TensionsBSFBSF Patrol on BorderBSF UpdateBunker ConstructionIndo-Pak RelationsInternational Border IssuePakistan RangersRajasthan Border SecurityRajasthan Newsअंतरराष्ट्रीय सीमा विवादपाकिस्तान रेंजर्सबाडमेर न्यूजभारत- पाकिस्तान बॉर्डर
Next Article