Barmer News: बाड़मेर में मां अपने चार बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदी, अब अकेली बची...
Barmer News: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं। जिसमे एक कलयुगी मां ने अपने चार बच्चों की पानी के टांके में डालकर हत्या कर दी है। जिसके बाद खुद आत्महत्या करने की महिला ने कोशिश की थी। लेकिन वो बच गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पानी के टांके में डालकर मारा
बाड़मेर के रीको थाना क्षेत्र के धन्ने का तला गांव की घटना है। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली एक मां ने अपने चार बच्चों को पानी के टांके में डालकर मार डाला है, उसने खुद भी टांके में कूद कर आत्महत्या की कोशिश की है, इसमें चारों बच्चों की मौत हो गई, लेकिन महिला की जान बच गई है। उसे बाड़मेर के राजकीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया जा रहा है।
#Barmer में मां ने चार बच्चों को पानी के टांके में डालकर की आत्महत्या की कोशिश। आसपास के लोग आनन-फानन बच्चों को निकाल कर अस्पताल ले गए जहां Doctor ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मां बच गई है। मृत बच्चों में 11 साल और 9 साल की 2 बच्चियां और 7 साल व 5 साल के दो…
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) June 2, 2024
पिछले 15 दिन से पिता बाहर
इस मामले की जांच हेतु बाड़मेर एसपी (Barmer) खुद मौके पर पहुंचे थे। इस घटना के समय बच्चों का पिता मजदूरी पर गया था। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरखाराम कमठा मकान में प्लास्टर मजदूरी का काम करता है। वह पिछले 15 दिन से जालौर में है। इन चार मृतकों (Barmer) में 2 बेटे 2 बेटियां है। जिसमे सबसे बड़ी बेटी मंजू 11 साल संजू 9 साल और किशन 7 साल दिनेश 5 साल का है।
एसपी घटना स्थल का पर पहुंचे
मां हेमी देवी 35 ने पहले चारो बच्चो को टांके में डाला और फिर खुद भी कूद गई। लेकिन पड़ोस के लोगों ने मां को टांके कूदते देख लिया था। जिसके बाद पांचों को बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चारों बच्चों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर एसपी ने घटना स्थल का मौका जायज लिया हैं।
यह भी पढ़े: नागौर में फिर हनुमान या ज्योति के पक्ष में रहेगा मतदान ?
यह भी पढ़े: बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर जाति बदलेंगी समीकरण या ट्रेंड...
.