• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tina Dabi: अचानक बाड़मेर कलेक्टर पहुंची सरकारी स्कूल...बच्चों के साथ लिया ग्रुप फोटो...मिड-डे मील के खाने पर पूछ लिया ये सवाल?

Barmer Collector Visit School: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी शुक्रवार को अचानक जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल (Barmer Collector Visit School) का निरीक्षण  करने पहुंच गईं। कलेक्टर को अपने बीच देखकर बच्चे भी काफी...
featured-img

Barmer Collector Visit School: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी शुक्रवार को अचानक जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल (Barmer Collector Visit School) का निरीक्षण  करने पहुंच गईं। कलेक्टर को अपने बीच देखकर बच्चे भी काफी खुश हुए। IAS टीना डाबी ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से बात की, उनके साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। इसके बाद उनकी पढ़ाई और मिड डे मील के बारे में सवाल भी पूछे।

कलेक्टर टीना डाबी ने की स्कूल की विजिट

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय -1 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्टूडेंट्स से बात की। स्कूल के बच्चे कलेक्टर को अपने बीच देखकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने कलेक्टर की सभी बातों का अच्छे से जवाब दिया। कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों से पूछा कि उन्हें मिड डे मील कैसा लगता है? इस पर सभी बच्चों ने मिड डे मील अच्छा होने की बात कही। इसके बाद कलेक्टर ने बच्चों से बुक रीडिंग करवाकर उनका शैक्षणिक स्तर भी जांचा।

स्कूल की रसोई में देखा मिड डे मील बनाने का प्रोसेस

कलेक्टर टीना डाबी ने महात्मा गांधी स्कूल की विजिट के दौरान बच्चों से बात करने के बाद स्कूल की रसोई का भी जायजा लिया। उन्होंने रसोई में जाकर मिड डे मील पकाने का पूरा प्रोसेस देखा। स्कूल में शैक्षणिक- सह शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े संसाधनों की जानकारी ली। स्कूल में सफाई सहित अन्य इंतजामों को लेकर निर्देश दिए। बाड़मेर कलेक्टर ने स्कूल स्टाफ को मिड डे मील की गुणवत्ता का ख्याल रखने के साथ बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी निर्देश दिए।

कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों के साथ ली ग्रुप फोटो

बाड़मेर कलेक्टर ने स्कूल की विजिट के दौरान बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया। उन्होंने बच्चों को पढ़ लिखकर नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इसके बाद बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। इस दौरान उपखंड अधिकारी वीरमा राम, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भगवान बारूपाल के साथ स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें :Bhilwara: भीलवाड़ा में अब फेसबुक पोस्ट पर विवाद ! बाहर से आए 3 लोगों को वापस भेजा, तब शांत हुआ तनाव

यह भी पढ़ें :Training accident: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार बम फटने से 3 BSF जवान घायल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो