राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BSP MLA Attack On Malinga : अभी शेखावत साहब की चवन्नी चल रही, मगर कागज मरता नहीं जांच भी होगी- बसपा विधायक

Bari BSP MLA Attacked Malinga : धौलपुर। जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर हमला बोला है। जसवंत ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी...
08:57 PM May 20, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bari BSP MLA Attacked Malinga : धौलपुर। जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर हमला बोला है। जसवंत ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी घेरा है। जसवंत का आरोप है मलिंगा का बेटा पंचायत समिति में हुए घपले की जद में हैं। आरोप लगाया कि इस समय केंद्रीय मंत्री शेखावत की चवन्नी चल रही है। इसलिए इस घपले की जांच अटकी पड़ी है।

घपले की जांच के दायरे में पूर्व विधायक का बेटा-गुर्जर

बाड़ी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनका बेटा प्रधान अजय सिंह परमार बाड़ी पंचायत समिति में हुए घपले की जांच के दायरे में आ रहा था। मगर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सिफारिश कर जांच को रुकवा दिया गया।

'कागज मरता नहीं, जांच भी होगी, सजा भी मिलेगी'

विधायक जसवंत गुर्जर ने कहा कि कागज कभी मरता नहीं है। समय आ रहा है, जांच भी होगी और सजा भी मिलेगी। जसवंत ने कहा- इस मामले को वह छोड़ने वाले नहीं हैं। इस मुद्दे को लेकर सरकार से सदन तक आवाज उठाई जाएगी। जल्द मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर जांच कराने की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Lokshabha Elections 2024: भजनलाल सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बड़ा दावा, कहा- भाजपा 400 पार का लक्ष्य करेगी पूरा

क्षेत्र में विकास नहीं कराने के भी लगाए आरोप

विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने क्षेत्र में विकास नहीं कराने पर भी पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विधायकों को विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपए का फंड दिया था। मगर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए गए। विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में रहे कई पंचायत समिति प्रधान जांच के दायरे में आए हैं।

यह भी पढ़ें : Dholpur Crime News: दो रुपए नहीं दिए तो रेस्त्रां संचालक ने फोड़ा सिर, युवक अस्पताल में भर्ती !

यह भी पढ़ें : Bulldozer action in Kota: आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला सरकार

Tags :
Bari BSP MLA Attacked MalingaBari newsBSP MLA Jaswant GurjarDholpur NewsRajasthan News
Next Article