राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Baran Road Accident: मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी जीप, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

Baran Road Accident: बारां। भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया के समीप नेशनल हाईवे 27 पर शुक्रवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मवेशी के बचाने के चक्कर में एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की...
10:42 AM Aug 03, 2024 IST | Asib Khan

Baran Road Accident: बारां। भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया के समीप नेशनल हाईवे 27 पर शुक्रवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मवेशी के बचाने के चक्कर में एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी राजेश चौधरी और डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत भी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।

अनियंत्रित होकर पलटी जीप

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश चौधरी ने कहा की रामपुरिया के समीप नेशनल हाईवे 27 की सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें जीप में बैठे लोग फंस गए। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

4 लोगों की मौत

हादसे में जीप सवार रामपुर निवासी फूलचंद पुत्र तुलसीराम, हरिचरण मेहता,  लाखन पुत्र फागू सहरिया, एमपी के बमोरी राजू सहरीया की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मुरली, माखन, हेमराज, गौरा बाई, आनंद, फागू, श्रवण, पुरुषोत्तम आदि घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं एसपी राजकुमार चौधरी,  कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने भी किशनगंज अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।

जीप हुई क्षतिग्रस्त

बता दें कि सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज गति से जीप पलटने के कारण जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई औऱ जीप मे बैठे लोग फंस गए। जीप में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। मौजूद लोगों ने जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े- Dholpur News: चंबल नदी के घाट पर किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ, 2 घंटे बाद मिला शव

Alwar News: कावड़ को छूने से आक्रोशित हुए कांवड़िए, युवक की पिटाई कर रोड किया जाम

Tags :
Accident newsbaran accident newsBaran NewsBaran policebaran road accidentrajasthan road accidentroad accident newsबारां न्यूजबारां सड़क हादसाबारां समाचार
Next Article