Baran: दीपावली के दिन बुझ गए दो घरों के चिराग...कुंडी गांव में तलाई में डूब गए 2 मासूम बच्चे
Baran News: राजस्थान के बारां जिले में दीपावली की खुशियां मना रहे दो परिवारों को एक हादसे ने गमजदा कर दिया। (Baran News) कुंडी गांव में दो मासूम बच्चे खेलते- खेलते तलाई में नहाने चले गए। इस दौरान गहरे पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। दिवाली की तैयारियों में जुटे परिवार को जब हादसे का पता लगा तो खुशियां मातम में बदल गईं।
कुंडी गांव में तलाई में डूबे 2 घरों के चिराग
बारां के कवाई थाना इलाके के कुंडी गांव में दीपावली के दिन दो घरों के चिराग बुझ गए। इन दोनों परिवारों के लोग अपने अपने घर पर दीपावली की तैयारी में जुटे थे। जबकि बच्चे बाहर खेल रहे थे, बच्चे खेलते-खेलते तलाई पर पहुंच गए और फिर नहाने के लिए तलाई में उतर गए। मगर तलाई में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई।
2 बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के तलाई में डूबने की सूचना पर तुरंत गांव के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों की तलाई में तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मगर तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। अस्पताल में डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनों परिवारों के साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
दोस्तों के साथ नहाने गए थे दोनों बच्चे
ग्रामीणों के मुताबिक नगा तलाई में डूबने से 10 साल के भुवनेश और 9 साल के हेमराज की मौत हो गई। इन बच्चों के साथ कुछ और बच्चे भी तलाई पर गए थे, मगर वो पानी में नहीं उतरे। जब भुवनेश और हेमराज पानी से नहीं निकले, तो बच्चों ने अनहोनी की आशंका होने पर ग्रामीणों को सूचना दी। तब हादसे के बारे में ग्रामीणों को पता लगा। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने गांव की पहाड़ियों में अवैध खनन की वजह से हुए गड्ढों को भी भरवाने की मांग की है। जिससे हादसों का डर ना रहे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पोतियों की शादी के जश्न में रिटायर्ड आर्मी जवान ने किया आत्मदाह, जानें क्या था कारण!
यह भी पढ़ें:Jaipur: जयपुर की हवा जहरीली ! राजस्थान में जयपुर में सबसे ज्यादा प्रदूषण, 349 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
.