• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Baran News: भारी बारिश से उफान पर नदी! 3 घंटे सड़क पर तड़पती रही गर्भवती...अस्पताल लाने से पहले हार गई जिंदगी की जंग

Baran News: बारां। प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। वहीं नदी-नाले भी उफान पर है। केलवाड़ा क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते भैसासुर नदी उफान पर रही।...
featured-img

Baran News: बारां। प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। वहीं नदी-नाले भी उफान पर है। केलवाड़ा क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते भैसासुर नदी उफान पर रही। इससे घंटों तक आवाजाही भी थमी रही और मध्यप्रदेश सहित दर्जनों गांवों से संपर्क टूट गया। सिलोरा गांव की एक गर्भवती नदी के उफान पर होने के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाई और उसकी मौत हो गई। दरअसल, इस नदी पर बड़ा पुल नहीं होने के कारण लोगों को बारिश के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सड़क पर तड़पती रही गर्भवती

बता दें कि सिलोरा निवासी अनिल सहरिया की गर्भवती पत्नी कलावती सहरिया की अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के कारण उसे केलवाड़ा अस्पताल ला रहे थे। लेकिन भैसासुर नदी उफान पर होने के चलते उसे पार नहीं कर सके और अटके रहे। करीब 3 घंटे तक गर्भवती सड़क पर तड़पती रही। इस दौरान एक ट्रैक्टर को पार होते देख एक अन्य ट्रैक्टर चालक ने आपात स्थिति को समझते हुए हिम्मत दिखाई और उसे नदी पार करवाई।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचाया अस्पताल

गर्भवती महिला को ट्रैक्टर-ट्रॉली से भैसासुर नदी को पार कराया गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने गर्भवती को भर्ती कर उसे ऑक्सीजन लगाई लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे बारां रेफर कर दिया। बाद में कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।

30 किमी घूमकर पहुंचे घर

गर्भवती के ससुर पप्पू सहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बहू कलावती के पहले से ही एक बेटा है और दूसरी बार 8 महीने की गर्भवती थी। अचानक बहू की तबीयत खराब हो गई। भारी बारिश के कारण आने में काफी अचड़नें आई और दोपहर बाद तबीयत ज्यादा खराब होने से उसकी मौत हो गई। नदी में उफान जारी रहने के कारण 30 किलोमीटर घूमकर समरानियां अजरोडा होकर घर पहुंचे जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

पाली में भारी बारिश से सीवरेज ठप

पाली शहर में पिचळे दिनों हुई बारिश से अभी हालात उबर नहीं पाए कि सीवरेज व्यवस्था ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। पुनायता में सीवरेज की 800 एमएम हिस्से में पाइपलाइन पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। ऐसे में शहर में पाइपलाइन के जाम होने की आशंका बन चुकी है। पाइपों में डटी हुई गंदगी बाहर आकर झांकने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख अलर्ट हो गए और सूचना पाकर अधिकारियों को बुलाया। मौके पर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, कलेक्टर एलएन मंत्री, एसडीएम अशोक विश्नोई समेत समूचा लाव लश्कर पहुंचा तथा सिवरेज लाइन को सही कराने का रेस्क्यू शुरू कराया।

पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे

मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद इंजीनियरों की टीम को भी बुलाया। इसके बाद में सीवरेज की एक्सपर्ट कंपनी दिल्ली की वी एम कंपनी में तत्काल संपर्क कर टीम को बुलाया गया। दिल्ली से पहुंचे टीम ने पुनायता में रेस्क्यू शुरू कर दिया हैं। पूरी सीवरेज को पाइप लगाकर उसे दुरुस्त किया जा रहा हैं। आज यहां पर कार्य दुर्त गति से चल रहा हैं।

यह भी पढ़े- Nagaur News: पति की हैवानियत, पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर जानवरों की तरह घसीटा

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो