• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Baran: बारां में ऑनर किलिंग ! प्रेमिका को लेकर भागे युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या

बारां में प्रेम प्रसंग के चलते चाकूओं से हमलाकर प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
featured-img

Baran Crime News: राजस्थान के बारां शहर में प्रेम प्रसंग एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। प्रेमिका को भगा कर लेकर आने वाले प्रेमी की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। (Baran Crime News) आरोप है कि लड़की के भाई ने कुछ साथियों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इसके बाद बारां पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

बारां कोतवाली इलाके में युवक की हत्या

प्रेमी के मर्डर की यह घटना बारां शहर के कोतवाली थाना इलाके की नाकोडा कॉलोनी के पास आरके गार्डन की है। जहां लड़की को भगाकर लाए युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस हमले में प्रेमी नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, ASP राजेश चौधरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। SP राजेश चौधरी का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कोटा से प्रेमिका को बारां लेकर आया था नितिन

जिस युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई, उसका नाम नितिन है। वह कोटा की एक लड़की से प्यार करता था। बताया जा रहा है कि युवक कोटा से अपनी प्रेमिका को भगाकर बारां ले आया था। यहां वह एक परिचित के यहां रुका हुआ था।

इस बात का पता लड़की के परिजनों को लगा तो लड़की के भाई कुछ दोस्तों के साथ नितिन का पीछा करते हुए बारां पहुंच गए। इसके बाद परिजन लड़की को ले जाने लगे तो नितिन ने विरोध किया। जिसके बाद आरोपियों ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें घायल नितिन की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सर्दी की आंख मिचौली...कहीं तेज धूप खिलने से नरम पड़ी सर्दी, कहीं सर्दी का कड़ा प्रहार

यह भी पढ़ें: Udaipur: अब विश्वराज सिंह संभालेंगे मेवाड़ गद्दी, कल राजसी परंपरा से होगा 'राजतिलक'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो