Banswara: नहीं रुक रहा सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़े का सिलसिला, पुलिस ने डमी कैंडिडेट बिठाने वाले दलाल को किया गिरफ्तार
Banswara: मृदुल पुरोहित। शिक्षकों की भर्ती में लगातार फर्जीवाड़े का मामला सामने आ रहा है। एक के बाद एक नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं, जिसमें डमी अभ्यर्थी को बिठाकर लोगों ने सराकरी नौकरी हासिल की है। ऐसा ही एक मामला अब बांसवाड़ा (Banswara) से सामने आया है। जिले में रीट, छात्रावास अधीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी आदि की भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाकर चयन के गोरखधंधे की जांच के बाद दोषियों की गिरफ्तारी का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को कुशलगढ़ थाना पुलिस ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले सांचौर निवासी दलाल को गिरफ्तार किया है।
गोपनीय सूचना पर किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि एक गोपनीय परिवाद मिलने पर बागीदौरा पुलिस उपाधीक्षक विनय चौधरी ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाथियादिल्ली के प्रधानाध्यापक संतोष पुत्र कानहेंग सुरावत निवासी रूपाखेड़ा और लोहारिया बड़ा गांव निवासी सुमित्रा अड़ ने स्वयं की बजाय किसी अन्य को परीक्षा में बिठाया और परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज अनुसंधान शुरू किया।
एक से दूसरे दलाल तक पहुंची पुलिस
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थानाधिकारी सवाईसिंह के नेतृत्व में अनुसंधान में टीम ने प्रधानाध्यापक संतोष और सुमित्रा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने परीक्षा में चयन कराने का सौदा पाली बड़ी निवासी ग्राम विकास अधिकारी सकनसिंह खड़िया से किया था। सकनसिंह पूर्व में इसी तरह के मामलों में गिरफ्तार होने के बाद न्यायिक हिरासत में है। इस पर पुलिस ने सकनसिंह को प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाकर चयन का सौदा उसने सांचौर निवासी सुनील कुमार विश्नोई पुत्र भाखराराम विश्नोई निवासी कुकावास से किया था। सुनील वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कारौला सांचौर में भूगोल विषय के व्याख्याता के रूप में नियुक्त है। इस पर पुलिस आरोपी सुनील को तलाश कर गिरफ़्तारी के बाद मंगलवार को बांसवाड़ा लाई। प्रकरण में आरोपी के अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Bikaner: चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने किया बीकानेर का दौरा, मंकीपॉक्स संक्रमण पर जताई चिंता