Banswara : आदिवासी महिलाओं को मंगलसूत्र ना पहनने की नसीहत देने वाली शिक्षिका निलंबित
Banswara News : बांसवाड़ा। शिक्षा विभाग ने बांसवाड़ा जिले की शिक्षिका मेनका डामोर को निलंबित किया है। शिक्षिका मेनका डामोर 18 जुलाई को मानगढ़ धाम पर आदिवासी परिवार की ओर से आयोजित सांस्कृतिक महारैली में शामिल हुईं थीं। उन्होंने कथित तौर पर आदिवासी महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाने और मंगलसूत्र नहीं पहनने की नसीहत वाला बयान दिया था। इसके बाद अब राजस्थान आचरण नियम और शिक्षा विभाग की छवि को खराब करने पर उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है।
आदिवासी महिलाओं को दी थी नसीहत !
बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर महारैली में डूंगरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादडिय़ा में शिक्षिका मेनका डामोर ने महिलाओं के सुहाग को लेकर बयानबाजी की थी। कथित तौर पर डामोर ने आदिवासी के हिन्दू नहीं होने, महिलाओं को मंगलसूत्र नहीं पहनने और मांग में सिंदूर नहीं लगाने को लेकर टिप्पणी की थी।
आदिवासी महिलाओं ने जताई आपत्ति
शिक्षिका ने कहा था कि आदिवासी महिलाएं पंडितों के बताए अनुसार न चलें। आदिवासी परिवार में सिंदूर नहीं लगाते हैं। मंगलसूत्र नहीं पहनते हैं। आदिवासी समाज की महिलाएं-बालिकाएं शिक्षा पर फोकस करें। सब व्रत-उपवास बंद कर दें। हम हिंदू नहीं हैं। इसके बाद आदिवासी समाज की कई महिलाओं ने डामोर के बयान पर आपत्ति भी जताई थी।
शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को किया निलंबित
मानगढ़ धाम में सांस्कृतिक महारैली में शिक्षिका मेनका डामोर के इस बयान पर आदिवासी समाज की महिलाओं ने आपत्ति जताई थी। सोशल मीडिया पर भी यह मामला सुर्खियों में आ गया। इसके बाद शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने महिला शिक्षिका की निलंबन की कार्रवाई की है।(Banswara News)
CBEO दफ्तर में देनी होगी ड्यूटी
शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने महिला शिक्षिका मेनका डामोर को राजस्थान आचरण नियम के विपरीत आचरण करने और विभाग की छवि खराब करने पर निलम्बित कर दिया है। डामोर को अब निलम्बन काल में दोवड़ा सीबीईओ ऑफिस में ड्यूटी के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस MLA श्रवण कुमार की साधु-संतों पर टिप्पणी से बवाल! BJP का फूटा गुस्सा, सदन में उठी माफी की मांग
यह भी पढ़ें : अमीन कागजी के "बेचारी मैडम" वाले कमेंट पर भड़की दिया कुमारी, बोलीं- कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी
.