• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara: युवाओं को अभी से तोड़ो...5 साल बाद देखने नहीं मिलेगी BAP ! बांसवाड़ा विधायक का बयान

बांसवाड़ा विधायक और पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया का कहना है कि बांसवाड़ा में 5 साल बाद BAP पार्टी कहीनहीं दिखेगी।
featured-img

Banswara Political News: राजस्थान के बांसवाड़ा में भारत आदिवासी पार्टी BAP युवाओं के बीच लोकप्रिय बनती जा रही है। (Banswara Political News) इस बीच बांसवाड़ा विधायक और गहलोत सरकार में जनजाति विकास मंत्री रह चुके अर्जुन सिंह बामनिया का BAP पार्टी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। विधायक बामनिया का कहना है कि आज भले BAP के प्रति युवाओं का झुकाव है, मगर पांच साल बाद बाप कहीं देखने नहीं मिलेगी।

...तो BAP की ओर झुकता युवा आपसे जुड़ेगा

बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने बुधवार को घाटोल ब्लॉक के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में बामनिया ने कहा कि युवाओं को अभी से तोड़ो। अभी से तोड़ोगे तो बाप की ओर झुकता हुआ युवा आपके साथ जुड़ेगा। इसकी शुरुआत अपने परिवार और गांव से करो। बच्चों को समझाओ कि कांग्रेस और बाप में क्या अंतर है ? फिर आने वाले पांच साल बाद आपको बाप कहीं देखने नहीं मिलेगी।

जल जंगल का अधिकार कब का दे दिया?

बांसवाड़ा विधायक ने कहा कि आज बाप वाले कह रहे हैं कि जल और जंगल हमारा है। यह तो कांग्रेस सरकार ने पहले ही ग्राम पंचायतों को अधिकार दे दिया था। मगर हमें ही नॉलेज नहीं तो हम क्या करेंं? जहां तक युवा वाली बात है, लोकसभा में क्या परिस्थिति है। अब सांसद लोकसभा में जाकर बोल रहा है। उनकी कौन सुन रहा है, कोई नहीं सुन रहा है। विधानसभा में बोल रहे हैं, कोई नहीं सुन रहा है।

संभाग खत्म करने का विरोध करेगी कांग्रेस

कांग्रेस की इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या ने कहा कि कांग्रेस बांसवाड़ा संभाग खत्म करने का विरोध करेगी। इसके चलते छह जनवरी को जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। गहलोत सरकार ने आदिवासी बहुल क्षेत्र को संभाग स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संभाग बनाया था। मगर भाजपा सरकार ने संभाग का दर्जा खत्म कर दिया है। इसके विरोध में छह जनवरी को जिला मुख्यालय पर विशाल विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में विधायक नानालाल निनामा, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, योगपाल सिंह भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Sirohi: जुड़वां बच्चों के रोने से परेशान थी मां...फिर किया कुछ ऐसा कि हमेशा के लिए खामोश हो गईं तीन जिंदगियां ?

यह भी पढ़ें: Dausa: दौसा के महूखुर्द में टाइगर का खौफ...तीन ग्रामीणों पर किया हमला, वनकर्मियों पर झपटा, तलाश जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो