Banswara News: बेटी की उम्र की शिक्षिका से बदनीयती से बोला संस्थाप्रधान 'तुमसे फ्रेंडशिप करनी है', संभागीय आयुक्त से की शिकायत
Banswara News: जिला मुख्यालय के समीप एक राजकीय विद्यालय में कार्यरत एक संस्थाप्रधान पर गंभीर आरोप लगे हैं। संस्थाप्रधान ने अपनी बेटी की उम्र की शिक्षिका से बदनीयती (Banswara News) से कहा कि तुमसे फ्रेंडशिप करनी है...। इसकी जानकारी मिलने पर शिक्षिका के परिजनों ने संभागीय आयुक्त से कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार राजकीय विद्यालय के संस्थाप्रधान ने हाल ही में विद्यालय का समय समाप्त होने पर भी शिक्षिका को शाला दर्पण के कार्य को लेकर रोका। विभागीय कार्य होने के चलते शिक्षिका रुक गई। इस दौरान विद्यालय में संस्था प्रधान के अतिरिक्त एक और कार्मिक भी था। कार्मिक जब किसी अन्य कार्य में जुटा तो कक्ष में शिक्षिका को अकेली पाकर संस्था प्रधान ने बदनीयती से कहा कि वह उससे फ्रेंडशिप करना चाहता है। असहज स्थिति पर शिक्षिका विद्यालय से रवाना हो गई।
परिजनों को बताया घटनाक्रम
इधर, घबराई शिक्षिका ने घर पहुंचकर परिजनों को घटनाक्रम से अवगत कराया। इस पर परिजनों ने संभागीय आयुक्त और कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को लिखित में शिकायत दी। बताया गया कि मामला पुलिस तक भी पहुंचा। संबंधित संस्था प्रधान को शहर के ही एक थाने में बुलवाया गया, जहां तीन-चार घंटे तक बिठाए रखा। इस दौरान शिक्षिका के परिजनों ने जमकर खरी खोटी भी सुनाई। संस्था प्रधान ने इस दौरान माफीनामा लिखकर देने की भी बात कही। हालांकि अब तक थाने में प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है।
संस्था प्रधान को विद्यालय से हटाओ
शिक्षिका के एक परिजन ने बताया कि मामले की शिकायत संभागीय आयुक्त से की है। इसमें संस्था प्रधान को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर विद्यालय से हटाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को आदेश देने की मांग की गई है। संस्था प्रधान को विद्यालय से नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: Alwar Crime News: मामूली कहासुनी में शराबी ने युवक का चाकू से काटा गला, गंभीर हालत में जयपुर किया रैफर
.