राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Banswara News: स्कूली छात्र ने भाषण में उठाई भील प्रदेश की मांग! वायरल वीडियो की हो रही जांच

Banswara News: राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 49 जिलों को मिलाकर भील प्रदेश की मांग विगत कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, अब यह मांग नई पीढ़ी (Banswara News) के भी मन में घर करवाई जा...
06:15 PM Aug 17, 2024 IST | Ritu Shaw

Banswara News: राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 49 जिलों को मिलाकर भील प्रदेश की मांग विगत कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, अब यह मांग नई पीढ़ी (Banswara News) के भी मन में घर करवाई जा रही है। पिछले दिनों भील प्रदेश संबंधी प्रार्थना का वीडियो सामने आया। अब 15 अगस्त के समारोह में स्कूली छात्र की ओर से दी गई भाषण प्रस्तुति में भील प्रदेश की मांग उठाने और नारे लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले के कलेक्टरों से जांच करने को कहा है।

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो 15 अगस्त पर एक स्कूल में छात्र की प्रस्तुति का है। इसमें छात्र अपनी प्रस्तुति देते हुए भील प्रदेश की मांग उठाने के साथ जय जोहार का नारा लगा रहा है। समीप खड़ा शिक्षक भी तालियां बजाता दिख रहा है। छात्र अपनी प्रस्तुति देते हुए कह रहा है कि जिन्होंने जय जोहार का विरोध किया, वो जय जोहार भी बोलेगा। अभी तो ऐलान किया भील प्रदेश बनाएंगे। बेणेश्वर हाईकोर्ट और मानगढ़ राजधानी बनेगा। प्रस्तुति के बाद लोगों की ओर से तालियां बजाई जा रही है। हालांकि, यह वीडियो वागड़-कांठल के किस स्कूल का है, उसकी जानकारी नहीं है, किंतु भील प्रदेश की मांग उठाने से स्पष्ट है कि यह राजस्थान के दक्षिणांचल के किसी एक जिले का है।

कलक्टर को दिए हैं निर्देश

इधर, वीडियो वायरल होने के बाद संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने कहा कि स्कूल में भील प्रदेश की मांग करना गलत है। सरकारी कार्यक्रम में राज्य को तोडऩे की बात करना सही नहीं है। वीडियो को तीनों जिलों के कलेक्टर को भेज कर कहा है कि स्कूल का पता लगाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें।

पहले की गई थी प्रार्थना

कुछ दिनों पहले एक स्कूल की प्रार्थना सभा का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विद्यार्थी यह धरती भील प्रदेश की... प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे थे। बाद में उक्त प्रार्थना डूंगरपुर के एक स्कूल में किए जाने की जानकारी सामने आई थी।

मानगढ़ से उठाई थी मांग

गौरतलब है कि आदिवासी परिवार की ओर से जुलाई के तीसरे सप्ताह में बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर सांस्कृतिक रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में सांसद राजकुमार रोत सहित अन्य लोग सम्मिलित हुए थे। मंच से भील प्रदेश की मांग उठाई गई थी, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के 49 जिलों को शामिल कर भील प्रदेश बनाने की पैरवी की गई थी।

यह भी पढ़ें: Bundi News: भीमलत झरने से युवक का पैर फिसला, कई फिट नीचे कुंड में गिरा, रेस्क्यू जारी

Tags :
BanswaraBanswara Viral VideoBheel PradeshBhil Pradeshबांसवाड़ा की खबरेंबांसवाड़ा के स्कूल का वीडियोबांसवाड़ा न्यूज़
Next Article