Banswara: हम भी मेधावी...कब दोगे स्कूटी की चाबी ! बांसवाड़ा में मेधावी छात्राओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार
Banswara News Rajasthan: बांसवाड़ा में पढ़ाई में होशियार छात्राएं स्कूटी नहीं मिलने से निराश हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्हें तीन साल से स्कूटी मिलने का इंतजार है, (Banswara News Rajasthan) मगर अभी तक स्कूटी नहीं मिल पाई हैं। जिससे छात्राएं काफी निराश हैं। छात्राओं ने सरकार से जल्द से जल्द स्कूटी दिलाने की मांग की है और मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
करीब 2 हजार छात्राओं को नहीं मिली स्कूटी
राजस्थान सरकार मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी वितरण योजना चला रही है। जिसमें अच्छे अंकों से परीक्षा पास करने वाली छात्राओं के स्कूटी दी जाती है। मगर बांसवाड़ा की करीब दो हजार छात्राओं का कहना है कि पात्र होने के बाद भी उन्हें स्कूटी नहीं मिल पा रही है। छात्राओं का कहना है कि वो लंबे समय से स्कूटी मिलने का इंतजार कर रही हैं। मगर अभी तक नहीं मिली। जिसकी वजह से अब उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देना पड़ा है।
छात्राओं को 3 साल से स्कूटी का इंतजार!
हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है कि कई छात्राएं पिछले तीन साल से स्कूटी का इंतजार कर रही हैं। इनमें कुछ छात्राओं से जून में शुल्क भी जमा कराया जा चुका है। मगर स्कूटी नहीं मिली। छात्राओं का कहना है कि साल 2021-22 और 2022- 2023 बैच की 2600 से ज्यादा छात्राओं को पात्रता के हिसाब से स्कूटी मिलनी हैं। मगर 930 छात्राओं को ही अब तक स्कूटी मिली हैं। हम भी अच्छे मार्क्स से पास हुए हैं, स्कूटी मिलनी चाहिए।
2023-24 की छात्राओं को मिल चुकी स्कूटी
छात्राओं का कहना है कि स्कूटी के लिए सिर्फ पुराने बैच की छात्राओं को ही इंतजार करना पड़ रहा है। पिछले दिनों मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र की छात्राओं को तो स्कूटी दे दीं। मगर पिछले शैक्षणिक सत्रों की छात्राओं का स्कूटी का इंतजार कब खत्म होगा? छात्राओं का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर 30 दिसंबर तक स्कूटी दिलाने की मांग की है। छात्राओं ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़ें:इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई! करोड़ों के साथ क्रिप्टो खाते में छुपा कौन सा गुप्त खजाना?
यह भी पढ़ें:"भजनलाल शर्मा राजस्थान के लिए अशुभ है..." बेनीवाल बोले- आगे पता नहीं और क्या क्या होगा?
.