• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara: खेल-खेल में डॉक्टर बना बच्चा...और मुश्किल में फंस गईं 4 जिंदगियां ! बांसवाड़ा के खजूरी की घटना

बांसवाड़ा में डॉक्टर-डॉक्टर खेलते वक्त चार बच्चियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई, इलाज के बाद चारों की हालत ठीक है।
featured-img

Banswara News Rajasthan: कई बार बच्चे खेल-खेल में मुसीबत मोल ले लेते हैं। राजस्थान के बांसवाड़ा के एक गांव में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां बच्चे डॉक्टर- डॉक्टर खेल रहे थे, मगर यह खेल ही उनके लिए मुसीबत बन गया। (Banswara News Rajasthan)चार बच्चियों को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां अब बच्चियों का इलाज चल रहा है, हालांकि गनीमत से चारों बच्चियां अब खतरे से बाहर हैं।

खेल में डॉक्टर बने बच्चे ने बच्चियों को दी दवा

यह घटना बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना इलाके के खजूरी गांव का है। जहां एक घर में कुछ बच्चियां खेल रहीं थीं। इस बीच 10 साल का बच्चा भी वहां आ गया। इसके बाद सभी बच्चे डॉक्टर डॉक्टर खेलने लगे। खेल में 10 साल का बच्चा डॉक्टर बन गया और बाकी चार बच्चियां मरीज बन गईं। इसके बाद बच्चा एक बोतल लेकर आया और बच्चियों को दवा पिलाने लगा।

दवा पीने के बाद बच्चियों की  बिगड़ी तबीयत

दवा पीने के बाद चारों बच्चियों को उल्टी होने लगीं। उनकी हालत खराब होती देख परिजन भी घबरा गए। परिजन तुरंत बच्चियों को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां बच्चियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बच्चियों को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर्स ने बच्चियों की हालत सुधरने पर उनसे बात की तो पता चला कि बच्चा खेल-खेल में कीटनाशक की बोतल उठा लाया था, जिसे पीने से बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई।

अब चारों बच्चियों की हालत खतरे से बाहर

डॉक्टर्स के मुताबिक चारों बच्चियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। इधर, पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। पुलिस का कहना है कि खेल-खेल में यह घटना हुई है। पुलिस का कहना है कि जिन घरों में छोटे बच्चे हैं, उन अभिभावकों को सावधानी बरतनी चाहिए। बच्चों के अकेले खेलते वक्त ध्यान जरुर रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Sirohi: सिरोही में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश... विवाहिता से मारपीट, एसपी को शिकायत !

यह भी पढ़ें:Rajasthan: गहलोत की 100 करोड़ की योजना को भजनलाल ने किया खत्म! क्या नया बदलाव आएगा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो