Banswara: बागीदौरा विधायक-DSP में बहस ! बांसवाड़ा में नहर निर्माण पर विवाद क्यों ?
Banswara News Rajasthan: बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के जूनी गांगड़तलाई में हाईलेवल नहर का निर्माण कार्य शुरू होते ही विवाद हो गया। (Banswara News Rajasthan) जिस जमीन पर काम शुरू किया गया, उसके मालिकों ने मुआवजा दिए बगैर काम शुरु करने पर नाराजगी जताई। सूचना मिलने पर विधायक जयकृष्ण पटेल और बागीदौरा पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे, तो दोनों के बीच भी बहस हो गई।
नहर निर्माण शुरु होते ही विरोध
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र का काफी हिस्सा असिंचित है। इस क्षेत्र में माही बांध का पानी लाकर किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से हाईलेवल नहर का निर्माण कराने की घोषणा की गई थी। इसी घोषणा के तहत गांगड़तलाई पंचायत समिति के जूनी गांगड़तलाई गांव में गुरूवार को नहर निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य शुरू कराया गया तो कई ग्रामीण और किसान मौके पर एकत्र होकर विरोध करने लगे।
नहर निर्माण पर विवाद क्यों ?
ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि उनकी जमीन से होकर नहर का का निर्माण किया जा रहा है। मगर अब तक जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है। पहले मुआवजा दो या जमीन के बदले जमीन दी जाए, तभी काम शुरू होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य एजेंसी और पुलिस पर किसानों को धमकाकर जबरन कार्य करने का आरोप भी लगाया।
ग्रामीणों के समर्थन में बागीदौरा विधायक
नहर निर्माण के विरोध की जानकारी मिलने पर बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल भी मौके पर पहुंचे। वहीं तहसीलदार, बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक और सल्लोपाट थाना प्रभारी भी मौके पर आए। विधायक ने पहले ग्रामीणों की बात सुनी। इसके बाद आरोप लगाया कि किसानों को डरा-धमका कर नहर का काण कराया जा रहा है, यह बिल्कुल गलत है। जमीन का मुआवजा या जमीन के बदले जमीन देने पर सहमति बनाई जाए, उसके बाद ही काम शुरू किया जाए।
विधायक और DSP में क्यों हुई बहस?
बागीदौरा विधायक की DSP से बहस भी हुई। विधायक ने पुलिस प्रशासन पर जबरन नहर निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया और जेसीबी बंद करने की बात कही। इस पर DSP ने कहा कि हम जबरदस्ती नहीं कर रहे। हमें शांति बनाए रखने के लिए यहां बुलाया गया है, हम शांति ही बनाए रखे हैं। जिस किसान की जमीन पर काण की अनुमति ली गई है, वहीं कार्य किया जा रहा है। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। हालांकि इसके बाद विवादित जगह पर काम बंद करा दिया गया। तब हंगामा शांत हुआ।
(बांसवाड़ा से मृदुल पुरोहित की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: "राजस्थान की सियासत में भूचाल!" गहलोत ने भजनलाल सरकार को बताया 'अयोग्य', बोले...मौका दिया, लेकिन भरोसा टूटा!
यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार! विधानसभा ने प्रवर समिति के प्रस्ताव को अस्वीकार कर वापस भेजा, मचा राजनीतिक बवाल
.