Banswara: तेरी शादी नहीं करवाएंगे...बहन के मजाक के बाद भाई ने खुद को घोंपी तलवार !
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परिवार के बीच कुछ ऐसा हुआ कि जिसने भी सुना हैरान रह गया। (Banswara News) यहां बहन- भाई आपस में मजाक कर रहे थे। इस बीच बहन ने कुछ भाई को कुछ ऐसा कह दिया। जिसे सुनकर भाई नाराज हो गया और तलवार से वार कर खुद को घायल कर लिया। अब उसे गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
युवक ने खुद को तलवार से किया घायल
जब घर परिवार के लोग एक साथ बैठते हैं तो हंसी ठिठोली भी चलती है। मगर बांसवाड़ा में यही हंसी ठिठोली एक परिवार के लिए मुसीबत बन गई। घर के बेटे ने मजाक के बाद खुद को चाकू से वार कर घायल कर लिया। इस घटना से परिजन भी स्तब्ध रह गए। बेटे को तुरंत एमजी अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया। मगर हालत गंभीर होने की वजह से उदयपुर रैफर कर दिया गया।
बहन ने किया था भाई से मजाक
यह सनसनीखेज मामला बांसवाड़ा जिले के लखेरिया गांव का बताया जा रहा है। जहां एक परिवार के लोग बैठकर हंसी मजाक कर रहे थे। भाई-बहन भी वहीं बैठे हुए थे, इस दौरान बहन ने हंसी मजाक में भाई को कह दिया कि तेरी शादी नहीं करवाएंगे। इस बात से भाई को इतनी ठेस लगी कि वह नाराज हो गया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि जिसने भी सुना हैरान रह गया।
गंभीर घायल भाई उदयपुर रैफर
परिजनों के मुताबिक संजय बहन की मजाक सुनने के बाद कमरे में चला गया। इसके बाद वह तलवार लेकर आया और खुद के पेट में तलवार घोंप ली। तलवार से संजय बुरी तरह घायल हो गया। परिजन भी अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर स्तब्ध रह गए। इसके बाद तुरंत बेटे को एमजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: आखिर कब बाहर आएगी चेतना? हर कोशिश फेल...बारिश का खलल, 100 घंटे से भूखी-
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम का तांडव! सीकर में बिजली गिरने से तबाही, झुंझुनूं में ओले, 2 की मौत
.