राइजिंग राजस्थान का सपना साकार! बांसवाड़ा में जल्द खुलेगा फ्लाइंग ट्रेंनिंग सेंटर, एविएशन टीम ने शुरू की तैयारियां
Banswara Flying Training Centre: राजस्थान का बांसवाड़ा जिला जहां रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी नहीं है लेकिन वहां के युवाओं के लिए एक सुखद खबर है. दरअसल जिले के युवा अब हवाई जहाज उड़ाना सीख सकते हैं वो भी अपने ही जिले में, जी हां, राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू के तहत बांसवाड़ा में फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। इसके लिए अव्याना एविएशन की टीम बांसवाड़ा पहुंची है और ट्रेनिंग सेंटर के लिए फिजीबिलिटी की जांच कर रही है.
राइजिंग राजस्थान के तहत बांसवाड़ा जिले की तलवाड़ा हवाई पट्टी पर फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए की राज्य स्तरीय अनुबंध के बाद अव्याना एविएशन दिल्ली की टीम तलवाड़ा हवाई पट्टी पहुंची। 5 एयरक्राफ्ट में पायलट के साथ आई टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्वे किया। सर्वे के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी। इसके बाद आगामी निर्णय किए जाएंगे।
टीम ने शुरू की तैयारियां
टीम ने प्रशासन से भी सेंटर के लिए आवश्यकता से अवगत कराया है। दिल्ली की टीम ने शार्दुल एस. भार्गवी के साथ तलवाड़ा हवाई पट्टी का एक साथ पांच एयरक्राफ्ट की लैंडिंग, टेक ऑफ, लंबाई- चौड़ाई, हैंगर के लिए उचित स्थान आदि के बारे में सर्वे किया.
वहीं एविएशन कंपनी के सदस्यों ने कई तकनीकी पहलुओं की भी जांच की है. बता दें कि इसी कंपनी ने हाल में ही प्रतापगढ़ को भी चिह्नित किया था लेकिन वहां हवाई पट्टी की चारदीवारी नहीं है. ऐसे में बांसवाड़ा हवाई पट्टी पर ही ट्रेनिंग सेंटर खुलने की संभावना है।
जिले में खुलेंगे रोजगार के अवसर
जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने बताया कि तलवाड़ा हुई पट्टी पर फ्लाइंग ट्रेनिंग के लिए एमओयू हुआ है। इसके लिए टीम ने धरातलीय स्थिति देखी है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा और जिले को लाभ होगा। पट्टी पर खाली जमीन पड़ी है। उसके पास हैंगर बनाया जाएगा। कोर्ट के अंदर खाली जमीन पर बंकर बनाया जाएगा। पायलट के लिए का स्थान भी चयन कर किया जाएगा।
-(मृदुल पुरोहित का इनपुट)
.