Banswara: बांसवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग, पार्षद ने क्या कहा कि भड़क गए सभापति ?
Banswara Municipal Board Meeting: मृदुल पुरोहित. बांसवाड़ा। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की बोर्ड बैठक काफी हंगामेदार रही। बांसवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग (Banswara Municipal Board Meeting) में एक पार्षद ने शहर में सड़कों के खराब होने, फाइलों का निस्तारण नहीं होने के आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की आशंका जातई। तो सभापति भड़क गए। सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने पार्षद को साफ तौर पर कहा कि शिकायत करनी है तो कर दो, जांच से डर नहीं है।
कांग्रेस पार्षद ने लगाए आरोप तो भड़के सभापति !
बांसवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में कांग्रेस पार्षद मुकेश जोशी और सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के बीच जोरदार बहस हो गई। पार्षद जोशी ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सभापति ना कांग्रेस का है और ना भाजपा का। मगर शहर की उपेक्षा की जा रही है। सड़कें खराब हैं, खांचा भूमि की फाइलों का निस्तारण नहीं हो रहा। उन्होंने इसके पीछे भ्रष्टाचार की आशंका जताई। जिस पर सभापति भड़क गए। सभापति ने कहा कि साढ़े चार साल में भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है। भ्रष्टाचार किया नहीं है तो इसके बारे में सुनूंगा भी नहीं। शिकायत करनी है कर दो, जांच से डर नहीं है।
बैठक में हंगामे के बीच दशहरा मेले पर भी चर्चा
बैठक में अतिक्रमण हटाने के दौरान दो गुमटियां तोड़ने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों में भी बहस देखने को मिली। हालांकि हंगामे के बीच बैठक में आगामी दशहरा मेले को लेकर भी चर्चा हुई। सभापति जैनेेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मेला कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कुशलबाग मैदान में कवि सम्मेलन भी होगा। जबकि रावण दहन कार्यक्रम रातीतलाई नूतन स्कूल में करने का सुझाव दिया।
यह भी पढ़ें :SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत मामले में बिश्नोई समाज का धरना खत्म...मिला कार्रवाई का भरोसा, फलोदी में होगा
यह भी पढ़ें :पापा आप आ जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे...और फिर गड्ढे में मिली बेटी की लाश ! जानें क्या है मामला?
.