राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Banswara Govt School Theft: सरकारी स्कूलों पर चोरों की नजर, एक के बाद एक वारदात लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ

Banswara Govt School Theft: (मृदुल पुरोहित) चोरों की नजर अब जिले के सरकारी स्कूलों पर पड़ चुकी है। यहां पर एक के बाद एक लगातार कई सरकारी स्कूलों में चोरी हो चुकी हैं। चोर कहीं पोषाहार, कहीं कंप्यूटर चुरा रहे हैं,...
03:42 PM Aug 10, 2024 IST | Rajasthan First

Banswara Govt School Theft: (मृदुल पुरोहित) चोरों की नजर अब जिले के सरकारी स्कूलों पर पड़ चुकी है। यहां पर एक के बाद एक लगातार कई सरकारी स्कूलों में चोरी हो चुकी हैं। चोर कहीं पोषाहार, कहीं कंप्यूटर चुरा रहे हैं, साथ ही स्कूल के रिकॉर्ड भी चुराने के साथ-साथ नष्ट कर रहे हैं। स्कूलों में चोरी की लगातार कई वारदातें (Banswara Govt School Theft) होने के बाद भी पुलिस अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।

अब माहीडेम मार्ग पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लक्ष्मणगढ़ की झरी में चोरी की वारदात हुई है। इसके बाद ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी है। वारदात को लेकर भुंगडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल कीर्ति श्रीमाल ने बताया कि गत रात्रि को हुई वारदात की सूचना सरपंच से मिली। स्कूल पहुंचकर देखा तो यहां सब कुछ अस्त-व्यस्त था। चोरों ने कार्यालय के लॉक, इंटरलॉक तोड़ दिए। स्कूल में रखी अलमारी के भी ताले तोड़कर उसमें कार्मिकों की सर्विस बुक, चेक बुक सहित विभिन्न दस्तावेज फाड़ कर खुर्दबुर्द कर दिए।

नकदी भी हुई पार

चोरों ने स्कूल में रखी गई अक्षय पेटिका से भी करीब 14 से 15 हजार रुपए चुरा लिए। कक्षा कक्षों के दरवाजों के तालों की चाबियों का गुच्छा भी ले गए। आठ दिन पहले भी स्कूल में शराब की बोतलों को फोड़ दिया गया था, जिससे कांच बिखरे हुए था। दो माह पहले छात्राओं को वितरित किए जाने वाले सेनेटरी नेपकिन के पैकेट चुराकर स्कूल भवन की दीवारों पर चिपका दिए गए थे।

लगातार हो रही चोरी की वारदातें

जिले में सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। एक महीने में ही चार-पांच स्कूलों में वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज हैं, लेकिन एक भी वारदात का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। हाल ही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बड़गांव चोरी हुई थी, वहां डेढ़ माह मे चार बार चोरी की वारदात हुई है।

इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़ियावासा में चोरी हुई। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, तेजपुर में भी कमरे के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पानीवाला गढ़ा में गत दिनों वारदात हुई। इसमें बीते 5 वर्षों में 25 से ज्यादा बार चोरी हो चुकी है।

ग्रामीणों ने उठाए पुलिस पर सवाल

स्कूलों में इस तरह लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं (Banswara Govt School Theft) से नाराज ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उनकी मांग है कि इन सभी मामलों में पुलिस जल्द से जल्द खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करें।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Rajyasabha Election: राज्यसभा में किसको सेट करेगी BJP? राजेंद्र राठौड़ की रूकी गाड़ी फिर चलेगी या ज्योति पर होगी मेहरबानी!

Dholpur Crime News: अगर धौलपुर की सीमा में ट्रेन से कर रहे हैं सफर, तो हो जाएं सावधान, चंबल की घाटी में डंडा मारकर हो रही मोबाइल कि लूट

Rajasthan Rain – Barish की बूँदों से सजी Rajasthan की नदियाँ, परंपरा और खुशी का मिलन

Tags :
Banswara Crime SchoolBanswara Govt School Theftbanswara local newsBanswara newsbanswara news in hindiRajastan NewsRajasthan Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsTheft in Govt Schoolराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article