Banswara: परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाकर पाई सरकारी नौकरी, अब पुलिस के गिरफ्त में प्रधानाध्यापिका
Banswara: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में डमी अभ्यर्थी बिठाकर नौकरी प्राप्त करने वाली महिला प्रधानाध्यापिका को कुशलगढ़ (Banswara) थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 23 अगस्त 2024 को बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी ने कुशलगढ थाना पुलिस को एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि एक गोपनीय परिवाद मिला, जिसमें उल्लेख था कि संतोष पिता कानहेंग सुरावत निवासी रूपाखेडा हाल प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाथियादिल्ली और सुमित्रा कुमारी अड पिता कलसेंग अड निवासी लोहारिया बडा ने वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकेण्ड 2018 की परीक्षा में अपने स्थान पर किसी अन्य डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास कर वर्तमान में नौकरी कर रही है।
रिपोर्ट पर प्रकरण धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादस व धारा 66 डी सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 व धारा 3, 4, 6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन का प्रयोग) अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया।
टीम ने की गिरफ्तारी
मामले में आईजी एस. परिमला और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देश पर कुशलगढ़ उप अधीक्षक शिवन्या सिंह के पर्यवेक्षण में सीआई सवाईसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवापाड़ा की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा कुमारी अड को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: Bikaner: कोलायत के कपिल सरोवर में मिले युवक-युवती के तैरते हुए शव, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला होने का अंदेशा!
.