Banswara Fraud News: परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाकर पाई सरकारी नौकरी, एक शिक्षक और दो ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
Banswara Fraud News: जिले में डमी अभ्यर्थी बिठाकर चयनित होने और सरकारी नौकरी (Banswara Fraud News) प्राप्त करने के मामले में पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जिले के कुशलगढ, सज्जनगढ और आनंदपुरी थाने में एक शिक्षक और दो ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ धोखाधडी सहित राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि बागीदौरा उपाधीक्षक ने सज्जनगढ थाने में पंचायत समिति सज्जनगढ में सेवारत ग्राम विकास अधिकारी पूंजीलाल पुत्र ललित ताबियार निवासी महूडी और कुशलगढ थाने में ग्राम पंचायत खूंटाचतरा में सेवारत ग्राम विकास अधिकारी सुभाष अड पुत्र भातु अड निवासी सुखेडा के खिलाफ रिपोर्ट दी।
परीक्षा में बिठाए डमी अभ्यर्थी
उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में हुई ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा में पूंजीलाल और सुभाष ने डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा उत्तीर्ण की और वर्तमान में राजकीय सेवा में है। उनके संबंध में गोपनीय परिवाद प्राप्त हुआ था; इस पर उनके दस्तावेज जिला परिषद के माध्यम से प्राप्त किए गए। दस्तावेजों की गहन जांच में सामने आया कि पूंजीलाल के भर्ती परीक्षा में आवेद, प्रोविजनल ई-प्रवेश फार्म पर लगी फोटो अलग-अलग पाई गई है। साथ ही हस्ताक्षर में भी अंतर पाए गए। रिपोर्ट में यह भी बताया कि दोनों आरोपियों ने छात्रावास अधीक्षक ग्रेड द्वितीय संयुक्त भर्ती परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी बिठाए थे।
बागीदौरा उपाधीक्षक ने आनंदपुरी थाने में ततीय श्रेणी शिक्षक ईश्वर प्रभुराम पारगी पुत्र कालूराम पारगी निवासी डिफोर के खिलाफ रिपोर्ट दी। वर्तमान में शिक्षाकर्मी प्राथमिक स्कूल भोराज में कार्यरत पारगी के खिलाफ गोपनीय परिवाद मिलने पर जांच की। इसमें तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर जांच की तो सामने आया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदनों में लगे फोटो अलग-अलग हैं। उसने डमी अभ्यर्थी बिठाकर चयन के बाद नौकरी हासिल की। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.