राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Banswara: जिंदा जल गया जवान बेटा...बाल- बाल बचे मां- बाप ! बांसवाड़ा के सुंदनी गांव में दिल दहलाने वाली घटना

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक घर में आग लगने से 18 साल का युवक जिंदा जल गया। हादसे में मां-बाप भी बाल- बाल बचे।
02:14 PM Jan 06, 2025 IST | Rajasthan First

Banswara Accident News: मृदुल पुरोहित. राजस्थान के बांसवाड़ा में घर में लगी आग से घर का चिराग बुझ गया। मां- बाप की आंखों के सामने 18 साल का जवान बेटा जिंदा जल गया। (Banswara Accident News) मगर वो लाख कोशिशों के बावजूद उसे बचा नहीं सके। इस दिल दहलाने वाली घटना के बारे में जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया। बताया जा रहा है कि घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।

शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग

बांसवाड़ा के सुंदनी गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां वजेंग कलासुवा पुत्र हुरजी कलासुवा के मकान में अचानक आग लग गई। गांव के लालजी भाई चरपोटा ने बताया कि वजेंग का गांव में टीनशेड की छत वाला कच्चा मकान है। बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से कुछ कागज जले और इसकी लपट से आग ने कुछ ही देर में मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

...और जिंदा जल गया युवक

जिस वक्त घर में आग लगी उस दौरान पास के कमरे में सोए वजेंग और उसकी पत्नी दौड़कर बाहर निकल आए। मगर उनका बेटा विनोद आग की चपेट में आ गया। उसे आग ने चारों तरफ से घेर लिया। बेटे को बचाने के लिए माता- पिता ने लाख कोशिश की, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मगर तब तक विनोद आग में जिंदा जल गया।

पुलिस ने मोर्चरी पहुंचाया शव

मकान में आग लगने और युवक की मौत की सूचना पर भीमपुर चौकी प्रभारी सुरेन्द्रसिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रारंभिक तौर पर मकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। मगर फिलहाल पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।

पहले बड़ा बेटा खोया, अब छोटा भी छोड़ गया

ग्रामीण उमेश चरपोटा का कहना है कि बुजुर्ग वजेंग के दो बेटे थे। इनमें बड़ा बेटा कमलेश अहमदाबाद में मजदूरी करने गया था, जहां पिछले साल उसकी मौत हो गई थी। करीब एक साल के बाद ही अब छोटे बेटे विनोद की भी मौत हो गई। इससे गरीब परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद विनोद के माता-पिता बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने पीड़ित के घर के पास से गुजर रही बिजली की खुली लाइनों को ठीक करवाने की मांग भी की।

यह भी पढ़ें: "आजादी के बाद से आदिवासियों के साथ हुआ छलावा..." राजकुमार रोत बोले- आरक्षण अब आदिवासी MLA-MP तय करेंगे

यह भी पढ़ें: "प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनावों में राजस्थान से चला नेगेटिव कैंपेन..." बीजेपी पदाधिकारी के गंभीर आरोप 

Tags :
Banswara Accident NewsBanswara newsRajasthan Newsबांसवाड़ा न्यूज़बांसवाड़ा में घर में जिंदा जला युवकबांसवाड़ा में दिल दहलाने वाला हादसाराजस्थान न्यूज़
Next Article